JK Assembly Elections 2024: एक और परिवारवाद!, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा कर रही डेब्यू, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 19, 2024 20:47 IST2024-08-19T20:41:32+5:302024-08-19T20:47:25+5:30
JK Assembly Elections 2024: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को अनंतनाग के बिजबेहड़ा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने के लिए तैयार है।

file photo
JK Assembly Elections 2024: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अनंतनाग के बिजबेहड़ा निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। एक और परिवारवाद की इंट्री हो रही है। बिजबेहाड़ा परिवार की घरेलू सीट और गढ़ है। 37 वर्षीय इल्तिजा का यह पहला चुनावी मैदान होगा। महबूबा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर चुनाव नहीं लड़ेंगी। अनुच्छेद 370 बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की कसम खाई थी। पीडीपी ने 8 प्रत्याशी की लिस्ट जारी की।
कौन हैं इल्तिजा मुफ़्ती? इल्तिजा तब सुर्खियों में आईं, जब उन्हें महबूबा का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री अनुच्छेद 370 की वापसी के बाद हिरासत में थीं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को साहसिक पत्र लिखा था। मां महबूबा श्रीनगर आवास में क्यों नजरबंद हैं। इल्तिजा को घाटी से बाहर जाने की इजाजत दे दी गई।
उन्होंने अपनी मां से मिलने की इजाजत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसे आखिरकार मंजूर कर लिया गया। महबूबा की रिहाई के बाद मीडिया से बातचीत और बैठकों के दौरान इल्तिजा को उनके साथ देखा गया। दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक इल्तिजा ने यूनाइटेड किंगडम के वारविक विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री पूरी की।
दो बहनों में बड़ी इल्तिजा का पालन-पोषण ज्यादातर मां ने किया। पिता जावेद इकबाल शाह व्यवसायी और नेशनल कॉन्फ्रेंस में राजनीति कर चुके हैं। इल्तिजा की बड़ी बहन श्रीनगर में जनसंपर्क पेशेवर के रूप में काम करती हैं। इल्तिजा ने कहा कि उनका राजनीतिक जीवन लिविंग रूम से शुरू हुआ था। मां और अपने दादा और पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के बीच होने वाली बातचीत को सुनती थीं।