महाराष्ट्र: यहां देखें पूरी लिस्ट- किस पार्टी के पास कितने विधायक, सत्ता के लिये चाहिये कितनी सीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2019 11:05 IST2019-11-23T11:05:38+5:302019-11-23T11:05:38+5:30

शिवसेना के मुखपत्र सामना में एनसीपी नेता शरद पवार की तारीफ भी की गई थी। सामना में कहा गया था कि महाराष्ट्र की सत्ता का रिमोट कंट्रोल उद्धव ठाकरे के हाथ में हैं।

Which party has how many seats in Maharashtra Shiv Sena bjp ncp congress | महाराष्ट्र: यहां देखें पूरी लिस्ट- किस पार्टी के पास कितने विधायक, सत्ता के लिये चाहिये कितनी सीट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने कहा, ‘‘लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की जिसके बाद राष्ट्रपति शासन लगा।महाराष्ट्र में अजीत पवार के देवेंद्र फड़नवीस सरकार में शामिल होने के फैसले पर शरद पवार ने कहा है कि यह अजीत पवार का निजी फैसला है, एनसीपी का नहीं।

महाराष्‍ट्र की राजनीति में रातोंरात बड़ा उलटफेर हो गया। शनिवार सु‍बह बीजेपी ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार के भतीजे अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस ने शनिवार को राज भवन में दूसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की भी शपथ ली। 

इस मामले पर बीजेपी के गिरीश महाजन ने कहा कि हम 170 विधायकों के साथ अपना बहुमत सिद्ध करेंगे। अजीत पवार ने अपने विधायकों के समर्थन वाला लेटर गवर्नर को सौंप दिया है और अजीत एनसीपी के लेजिस्लेटिव पार्टी लीडर हैं। इसका मतलब है सभी एनसीपी विधायकों का हमें समर्थन है। 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में शिवसेना को भले ही पिछले चुनाव से कम सीटें मिली लेकिन बीजेपी को 17 सीटों का घाटा लगने से शिवसेना अब तक फ्रंटफुट की राजनीति कर रही थी। अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने के लिए शिवसेना ने समर्थन जुटाने का प्रयास जारी रखा। एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना की सरकार बनने की हवा को बल भी मिला लेकिन शनिवार को पूरा खेल पलट गया और बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाने में सफल रही।

'सामना' में एनसीपी नेता शरद पवार की तारीफ
शिवसेना के मुखपत्र सामना में एनसीपी नेता शरद पवार की तारीफ भी की गई थी। सामना में कहा गया था कि महाराष्ट्र की सत्ता का रिमोट कंट्रोल उद्धव ठाकरे के हाथ में हैं। कहा जा रहा था कि सामना में लिखे इस लेख के जरिये बीजेपी पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया जा रहा था।

'सामना' में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी ने 106 सीटें जीतीं और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। यह स्पष्ट बहुमत है लेकिन 'गठबंधन' के बावजूद दोनों दलों को बड़ी सफलता नहीं मिली है। 2014 में भाजपा ने 122 सीटें और शिवसेना ने 63 सीटें जीती थी। शिवसेना ने यह सफलता तब हासिल की जब वह बड़ी ताकत और जबरदस्त धन से टकराई। इस बार सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्थन के बावजूद शिवसेना 56 सीटों पर रही। हालांकि यह 56 अपेक्षाकृत कम संख्या है, लेकिन महाराष्ट्र की सत्ता का 'रिमोट कंट्रोल' उद्धव ठाकरे के हाथ में है।

महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 का है। औऱ देखें किस पार्टी के पास कितनी सीटें हैं-

पार्टी का नामकितनी सीटों पर मिली जीत (कुल 288 सीटें)
भारतीय जनता पार्टी105
शिवसेना56
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी54
इंडियन नेशनल कांग्रेस    44
निर्दलीय13
बहुजन विकास अघाड़ी03
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन02
प्रहर जनशक्ती पक्ष02
समाजवादी पार्टी02
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 01
जन सुराज्य शक्ति 01
क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी01
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना01
राष्ट्रीय समाज पक्ष01
स्वाभिमानी पक्ष01
पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया01

 

Web Title: Which party has how many seats in Maharashtra Shiv Sena bjp ncp congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे