लाइव न्यूज़ :

UP में मजदूरों को सैनिटाइजर से नहलाने के मामले में विपक्ष ने योगी सरकार पर बोला हमला, तो DM ने कहा- अतिसक्रियता में हुआ, होगी कार्रवाई

By अनुराग आनंद | Updated: March 30, 2020 17:01 IST

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ''यात्रियों पर सेनिटाइजेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल... क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं?

Open in App
ठळक मुद्देसमाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा,केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है?बरेली डीएम ने कहा कि यह सब अधिकारियों की अतिसक्रियता की वजह से हुआ।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में मजदूरों को कथित तौर पर सैनेटाइजर से नहलाने की घटना को ''अमानवीय'' करार देते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती मे योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है।

इस मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार पर प्रियंका गांधीअखिलेश यादव ने भी हमला बोला तो मामले को बढ़ते देख बरेली प्रशासन ने अपनी गलती मान ली है। इस मामले में स्थानीय डीएम ने कहा कि यह सब अधिकारियों की अतिसक्रियता की वजह से हुआ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, ''यात्रियों पर सेनिटाइजेशन के लिए किए गए केमिकल छिड़काव से उठे कुछ सवाल... क्या इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देश हैं?, केमिकल से हो रही जलन का क्या इलाज है?, भीगे लोगों के कपड़े बदलने की क्या व्यवस्था है?, साथ में भीगे खाने के सामान की क्या वैकल्पिक व्यवस्था है?''

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ''देश में जारी जबर्दस्त लॉकडाउन के दौरान जनउपेक्षा व जुल्म-ज्यादती की अनेकों तस्वीरें मीडिया में आम हैं। लेकिन प्रवासी मजदूरों पर यूपी के बरेली में कीटनााशक दवा का छिड़काव करके उन्हें दंडित करना क्रूरता व अमानीवयता है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। सरकार तुरन्त ध्यान दें।''

वहीं एक अन्य ट्वीट में, ''बेहतर होता कि केन्द्र सरकार राज्यों का बॉडर्र सील करके हजारों प्रवासी मजदूरों के परिवारों को बेआसरा व बेसहारा भूखा-प्यासा छोड़ देने के बजाए दो-चार विशेष ट्रेनें चलाकर इन्हें इनके घर तक जाने की मजबूरी को थोड़ा आसान कर देती।''

प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर साधा निशानाकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''उप्र सरकार से गुजारिश है कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। '' कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ''मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख बर्दाश्त किए हैं। उनको रसायन डाल कर इस तरह नहलाइए मत।

इससे उनका बचाव नहीं होगा बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।'' उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों का हवाला देते यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी ऐसा करना चाहिए । प्रियंका के मुताबिक ‘‘असाधारण समय में अभूतपूर्व फैसले भी लेने पड़ते हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनबरेलीप्रियंका गांधीयोगी आदित्यनाथमायावतीअखिलेश यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई