"भाजपाइयों के इशारे पर मणिपुर में नग्न महिला... के साथ क्या किया गया? क्या उस समय गोदी मीडिया की आत्मा मर चुकी थी", नीतीश विवाद पर राजद हुई हमलावर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 8, 2023 02:44 PM2023-11-08T14:44:11+5:302023-11-08T14:47:31+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूरे राजनीतिक करियर में ऐसा मोड़ शायद ही कभी आया होगा कि जब उन्होंने खुद अपने ही बयान को शर्मसार करने वाला बताया।

"What was done to the naked woman in Manipur at the behest of BJP? At that time the soul of Godi Media was dead", RJD attacks Nitish controversy | "भाजपाइयों के इशारे पर मणिपुर में नग्न महिला... के साथ क्या किया गया? क्या उस समय गोदी मीडिया की आत्मा मर चुकी थी", नीतीश विवाद पर राजद हुई हमलावर

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश ने खुद अपने बयान को बताया शर्मसार करने वाला, भाजपा हुई हमलावर, मांगा इस्तीफावहीं राजद बेहद आक्रामक तरीके से नीतीश का बचाव कर रही है और विरोधियों पर हमला कर रही हैराजद ने इस विवाद में भाजपा के साथ मीडिया को भी घसीटा, कहा, मरे हुए कि आत्मा जाग गई

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूरे राजनीतिक करियर में ऐसा मोड़ शायद ही कभी आया होगा कि जब उन्होंने खुद अपने ही बयान को शर्मसार करने वाला बताया और सार्वजनिक माफी मांग रहे हैं लेकिन विरोध दल भाजपा उन्हें कतई बख्शने के मूड में नहीं है और इसी कारण वो लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रही है।

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बीते मंगलवार को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर दिये बयान में महिलाओं के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी से सत्ता के गलियारे में भारी भूचाल आया हुआ है। हालांकि नीतीश कुमार अब अपने बयान के प्रति शर्मिंदगी जता रहे हैं लेकिन भाजपा ने इसे मुद्दा बनाने और विषय को जनता के बीच ले जाने का मन बना लिया है।

वहीं बिहार में भी केवल राजद को छोड़कर महागठबंधन के साथी नीतीश विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि राजद बेहद आक्रामक तरीके से नीतीश कुमार का बचाव कर रही है। तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने इस विवाद पर पलटवार करते हुए भाजपा और मीडिया को एक साथ निशाने पर ले लिया है। राजद अब खुलकर नीतीश के समर्थन और भाजपा के प्रति हमलावर रूख रखते हुए मैदान में कूद पड़ी है।

राजद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि भाजपा ने मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हुए अत्याचार पर एक भी ट्वीट नहीं किया और न ही जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। राजद ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किये एक पोस्ट में कहा, ''मणिपुर में भाजपा के इशारे पर एक नग्न महिला के साथ क्या किया गया? जंतर-मंतर पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता महिला पहलवानों की भाजपा पुलिस ने पिटाई की गई तो क्या उस समय गोदी मीडिया की आत्मा मर चुकी थी, तब उनकी उंगलियां ट्वीट करने से पहले ही पंगु हो गई थीं।”

इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के बयान का बचाव किया था और कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी का गलत मतलब निकालना गलत है क्योंकि वह केवल यौन शिक्षा के बारे में बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "अगर कोई इसकी गलत व्याख्या करता है तो यह गलत है। सीएम की टिप्पणी यौन शिक्षा से संबंधित थी। जब यौन शिक्षा की बात आती है तो लोग अक्सर झिझकते हैं। इसे अब स्कूलों में अन्य विषयों की तरह ही पढ़ाया जा रहा है। बच्चे इसके बारे में सीख रहे हैं।" जनसंख्या नियंत्रण के लिए क्या किया जाना चाहिए। उनकी बातों को उचित अर्थ में लिया जाना चाहिए।''

मालूम हो कि नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जनसंख्या नियंत्रण पर बात करते हुए कहा कि इसके लिए महिलाओं को शिक्षित किया जाना बेहद जरूरी है क्योंकि वो शिक्षित होंगी तो संभोग के परिणामस्वरूप होने वाले गर्भधारण से बच सकेंगी।

बीते मंगलवार से ही विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलने का नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और उसके बाद से नीतीश कुमार को हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Web Title: "What was done to the naked woman in Manipur at the behest of BJP? At that time the soul of Godi Media was dead", RJD attacks Nitish controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे