पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में बीजेपी कार्यालय में अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग, पार्टी ने टीएमसी पर लगाया आरोप

By अंजली चौहान | Published: June 23, 2023 03:48 PM2023-06-23T15:48:14+5:302023-06-23T15:52:01+5:30

सिलीगुड़ी में बीजेपी दफ्तर में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है जिसके बाद पुलिस ने फौरन घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांत शुरू कर दी है।

West Bengal Unidentified miscreants set fire to BJP office in Siliguri party blames TMC | पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में बीजेपी कार्यालय में अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग, पार्टी ने टीएमसी पर लगाया आरोप

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Highlightsपश्चिम बंगाल में बीजेपी दफ्तर में लगी आग आग लगाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच जारी बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप

सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के डाबग्राम इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार देर रात की है। इस हादसे को लेकर बीजेपी ने सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी पर आरोप लगाया है। 

इस घटना पर पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह तब तक खत्म नहीं हो सकता है जब तक ममता बनर्जी सत्ता में है। टीएमसी या ममता को वोट न देना ही इसका एकमात्र उपाय है।

ममता बनर्जी पुलिस पर सीआरपीएफ को काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि हिंसा को थाना कंट्रोल करेगा या नहीं यह आदेश नहीं दिया गया है।

पहले चरण में 22 कंपनियों को तैनात किया गया है जिनके सीओ का नाम और नंबर भी दिया गया है। ये नाम और नंबर आम आदमी, सभी पार्टियों को भी दिया जाएगा।

अगर कुछ होगा तो थाना के अलावा सीओ के पास भी शिकायत किया जाएगा और सीओ को शिकायत दर्ज करना ही पड़ेगा क्योंकि यह हाईकोर्ट के खंडपीठ के आदेश से हुआ है।

उन्होंने कहा कि हिंसा संबंधित मामलों को देखने का काम केंद्रीय बलों का है। उन्होंने कहा कि हर थाने के सीओ को शिकायत मिलते ही उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

अगर किसी के बीच में रुकावट डाली तो उसके बाद कोर्ट में जाया जाएगा। ममता पुलिस ने हमेशा सीआरपीएफ को काम करने से रोका है और जब तक वह सत्ता में है ऐसा जारी रहेगा। 

इस बीच, सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) के विपक्षी नेता और भाजपा युवा नेता अमित जैन ने आरोप लगाया कि घटना सुनियोजित थी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय में आग लगने से कई दस्तावेज, फर्नीचर और एक स्कूटर जलकर खाक हो गया और वे इस घटना के मद्देनजर शुक्रवार शाम को विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

अमित जैन ने कहा, "डाबग्राम में भाजपा कार्यालय में आग लग गई और यह घटना सुनियोजित लगती है। इस घटना में एक स्कूटर के साथ-साथ विभिन्न दस्तावेज और फर्नीचर नष्ट हो गए।"

उन्होंने कहा, "घटना को लेकर हम आज शाम को विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।" पुलिस ने कहा कि वे जांच के तहत कार्यालय के आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे।  

Web Title: West Bengal Unidentified miscreants set fire to BJP office in Siliguri party blames TMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे