पश्चिम बंगाल: दिल्ली जाने वाले विमान का हवाई पट्टी पर फटा टायर
By भाषा | Updated: August 28, 2021 20:11 IST2021-08-28T20:11:38+5:302021-08-28T20:11:38+5:30

पश्चिम बंगाल: दिल्ली जाने वाले विमान का हवाई पट्टी पर फटा टायर
कोलकाता से दिल्ली जाने वाला एक विमान शनिवार की सुबह उड़ान नहीं भर सका क्योंकि हवाई पट्टी पर उसका एक टायर फट गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि टायर के फटने की तेज आवाज हुई जिसके बाद पायलट ने तत्काल हवाई यातायात नियंत्रकों को इसकी सूचना दी। विमान में 226 यात्री सवार थे जिन्हें बाद में नीचे उतारा गया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि विमान अंततः अपराह्न साढ़े तीन बजे उड़ान भरने में कामयाब रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।