पश्चिम बंगालः बीरभूम से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

By भाषा | Updated: October 21, 2021 17:09 IST2021-10-21T17:09:27+5:302021-10-21T17:09:27+5:30

West Bengal: Huge amount of explosive material recovered from Birbhum | पश्चिम बंगालः बीरभूम से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

पश्चिम बंगालः बीरभूम से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

सूरी (प.बंगाल), 21 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह बरामदगी बुधवार की रात रामपुरहाट थाना क्षेत्र के मझखंडा गांव में राजमार्ग के पास ‘‘संदिग्ध’’ तरीके से खड़े एक वाहन से की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वाहन से 2,600 डेटोनेटर और जिलेटिन की 5,500 छड़ें बरामद कीं।

पुलिस ने कहा कि जब वाहन को देखा गया तो उसमें कोई नहीं था।

पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा, ‘‘वाहन के मालिक और चालक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: Huge amount of explosive material recovered from Birbhum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे