पश्चिम बंगाल में 9 जुलाई से फिर लागू किया जाएगा सख्त लॉकडाउन, सिर्फ इन्हें मिलेगी इजाजत

By स्वाति सिंह | Updated: July 7, 2020 21:45 IST2020-07-07T21:45:12+5:302020-07-07T21:45:12+5:30

बंगाल में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए नौ जुलाई की शाम पांच बजे से कड़े लॉकडाउन को लागू करने के वास्ते निरूद्ध और बफर जोन को मिलाया जायेगा।

West Bengal: Govt to enforce total lockdown in containment zones from July 9 | पश्चिम बंगाल में 9 जुलाई से फिर लागू किया जाएगा सख्त लॉकडाउन, सिर्फ इन्हें मिलेगी इजाजत

लॉकडाउन का वर्तमान चरण 31 जुलाई तक लागू है। 

Highlightsपश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र के दायरे में विस्तार करने का निर्णय लिया है।कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को काबू करने के मद्देनजर नौ जुलाई से कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को लॉकडाउन के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र के दायरे में विस्तार करने का निर्णय लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को काबू करने के मद्देनजर नौ जुलाई से कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि निरुद्ध क्षेत्र और इसके आसपास के बफर जोन को एकसाथ मिलाकर ''व्यापक आधार'' वाला निरुद्ध क्षेत्र बनाया जाएगा, जहां बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन इन इलाकों के निवासियों के लिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अलापन बंदोपाध्याय की ओर से जारी आदेश में कहा गया, '' ये व्यापक निरुद्ध क्षेत्र सख्त लॉकडाउन के अधीन होंगे और सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय, सभी गैर आवश्यक गतिविधियां, समारोह, परिवहन, सभी बाजार, औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बंद रहेंगी।'' हालांकि, इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि लॉकडाउन के यह ताजा निर्देश कब तक लागू रहेंगे। वहीं, लॉकडाउन का वर्तमान चरण 31 जुलाई तक लागू है। 

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 22 और लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 22 लोगों की मौत होने से सोमवार को मृतकों की संख्या 779 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से 861 और लोग संक्रमित पाये गये है जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,987 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि अभी राज्य में 6,973 मरीजों का इलाज चल रहा है।

विभाग ने बताया, ‘‘जिन 22 लेागों की मौत हुई है वे अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे और इन मामलों में कोविड-19 आकस्मिक था।’’  विभिन्न अस्पतालों से 524 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। बुलेटिन के अनुसार इस अवधि के दौरान 10,919 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई।

Web Title: West Bengal: Govt to enforce total lockdown in containment zones from July 9

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे