कोलकाता, दो मई पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने और शांति की अपील के लिए तारीफ की।
धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा कि जनादेश का सम्मान ही लोकतंत्र है।
उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं। कोविड-19 दिशानिर्देशों तथा शांति के लिए ममता बनर्जी के रुख की तारीफ करता हूं।’’
राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य व्यवस्था- बंगाल गृह मंत्रालय, पश्चिम बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस सभी कदम उठाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।