कानून के शासन से दूरी बना रही है पश्चिम बंगाल सरकार : राज्यपाल

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:36 IST2020-12-06T21:36:37+5:302020-12-06T21:36:37+5:30

West Bengal government is keeping distance from the rule of law: Governor | कानून के शासन से दूरी बना रही है पश्चिम बंगाल सरकार : राज्यपाल

कानून के शासन से दूरी बना रही है पश्चिम बंगाल सरकार : राज्यपाल

कोलकाता, छह दिसंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार कानून के शासन से दूरी बना रही है।

धनखड़ ने डॉ बी आर आंबडेकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘डॉ बी आर आंबेडकर की आत्मा पर बड़ा हमला किया जा रहा है। मैं पश्चिम बंगाल में शासन के संविधान के मार्ग से हटने पर बहुत चिंतित और दुखी हूं।’’

पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद से धनखड़ का तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ गतिरोध जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार कानून के शासन से दूरी बना रही है।’’

राज्यपाल ने बाद में ट्विटर पर कहा, ‘‘संविधान के अनुरूप शासन सुनिश्चित करने और पुलिस तथा प्रशासन को राजनीतिक रूप से तटस्थ बनाने का समय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal government is keeping distance from the rule of law: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे