लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बंटा विपक्ष, सबसे बड़े षड्यंत्रकारी प्रशांत किशोर

By शीलेष शर्मा | Updated: December 5, 2021 20:17 IST

महाराष्ट्र में राकांपा और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करने वाली शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि "ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी कांग्रेस को बाहर रखकर कुछ नया करने पर विचार कर रही हैं।”

Open in App
ठळक मुद्देटीएमसी पड़ोसी राज्य गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है।त्रिपुरा और मेघालय के उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी अपने पैर पसार रही है।आदित्य ठाकरे को आगामी कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए भी आमंत्रित किया।

नई दिल्लीः कांग्रेस मुक्त विपक्ष की बिसात बिछाने में जुटी ममता बनर्जी को समर्थन देने के मुद्दे पर विपक्ष बंटा हुआ है। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी ममता बनर्जी के समर्थन में महज तब तक खड़ी है, जब तक उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं हो जाते।

वहीं दूसरी ओर  कांग्रेस विपक्षी दलों को अपने पक्ष में लामबंद करने के लिए सक्रिय हो गयी है। डीएमके, वामदल, आरएसपी, एनसीपी, आरएसपी सहित तमाम दूसरे दल फिलहाल कांग्रेस के नेतृत्व में ही विपक्षी एकता देख रहे हैं। वामदलों के एक सांसद ने लोकमत से खास बातचीत में कहा कि विपक्षी एकता को तोड़ने में सबसे बड़े षड्यंत्रकारी  प्रशांत किशोर हैं।

यह सांसद यहीं नहीं रुके, उन्होंने यहाँ तक आरोप लगा दिया कि प्रशांत किशोर को मोदी शाह की जोड़ी ने इस काम पर लगाया है और वे भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। आरएसपी के सांसद एन के प्रेमचंदन ने लोकमत से बातचीत करते हुए कहा कि यह सही है कि कांग्रेस में नेतृत्व के सवाल पर कोई स्पष्टता नहीं है, जिसके कारण कांग्रेस को भारी नुकसान  पहुँच रहा है।

सोनिया गांधी की प्रशंसा करते हुए प्रेमचंदन ने टिप्पणी की कि उनके पास एक अच्छी राजनीतिक सोच तथा संघटनात्मक क्षमता है। राहुल गांधी पर उन्होंने सीढ़ी कोई टिप्पणी तो नहीं की, लेकिन वे इस बात से व्यथित नज़र आये कि कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की राजनीतिक क्षमता का उपयोग नहीं किया जा रहा है।

यदि यह होता तो कांग्रेस मजबूत स्थिति में होती और विपक्ष के नेतृत्व को लेकर कोई सवाल भी नहीं खड़ा होता। आरजेडी संसद मनोज झा ने स्वीकार किया कि प्रशांत किशोर विपक्षी एकता को कमज़ोर करने  में जुटे हुए हैं। उन्होंने पहले कांग्रेस में घुसने की कोशिश की, लेकिन जब कांग्रेस ने उनको ढील नहीं दी तो वे प्रतिशोध का बदला लेने के लिए ममता बनर्जी से जा मिले।

ममता बनर्जी को सलाह है कि वे विपक्ष को मजबूत करने का काम करें न की भाजपा को। राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने साफ-साफ कहा कि  बिना कांग्रेस के समग्र विपक्ष की परिकल्पना बेमानी है। उनका साफ़ मत था कि शरद पवार की भले ही ममता से मुलाक़ात हुई हो लेकिन वे भी कांग्रेस को विपक्ष का प्रमुख चेहरा मानते हैं।

इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस के बिना गठबंधन पर विचार कर रही हैं। राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक स्तंभ 'रोखठोक' में यह भी दावा किया कि बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) महाराष्ट्र में सियासी आजमाइश नहीं करेगी।

उल्लेखनीय है कि टीएमसी नेतृत्व ने शनिवार को कहा था कि वह एक वैकल्पिक मोर्चा बनाना जारी रखेगी क्योंकि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ "लड़ाई का नेतृत्व करने में विफल" रही है। बनर्जी ने अपनी हालिया मुंबई यात्रा के दौरान कहा था कि "अब कोई संप्रग (यूपीए) नहीं है।”

शुक्रवार को टीएमसी के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' में कांग्रेस पर नये सिरे से हमला करते हुए कहा गया था कि वह 'डीप फ्रीजर' में चली गई है। हाल में 'जागो बांग्ला' में यह भी दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं बल्कि ममता बनर्जी विपक्ष के चेहरे के रूप में उभरी हैं।

टॅग्स :पश्चिम बंगालममता बनर्जीसोनिया गाँधीराहुल गांधीकोलकाताशिव सेनामुंबईउद्धव ठाकरे सरकारसंजय राउत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र