कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की देवी काली पर टिप्पणी को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महुआ मोइत्रा की टिप्पणियों से तृणमूल कांग्रेस खुद को अलग नहीं कर सकती है। यदि टीएमसी वास्तव में इसका समर्थन नहीं करती है, तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए - उन्हें या तो उन्हें निष्कासित करना चाहिए या उन्हें कुछ दिनों के लिए पार्टी से निलंबित कर देना चाहिए।
मजूमदार ने ये भी कहा कि हमारी महिला मोर्चा धरना देगी, पुलिस स्टेशन जाएगी और अनुरोध करेगी कि उन्हें (महुआ मोइत्रा) गिरफ्तार किया जाए। मालूम हो, महुआ मोईत्रा ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि जिस तरह हर व्यक्ति को अपने तरीके से देवी-देवताओं की पूजा करने का हक है, उसी तरह बतौर एक व्यक्ति उन्हें देवी काली की मांस भक्षण करने वाली और मदिरा स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है।
तृणमूल सांसद ने यह बात तब कही, जब उनसे एक ऐसी फिल्म के बारे में पूछा गया जिसके पोस्टर में देवी काली को धूम्रपान करते हुए दर्शाया गया है और जिससे विवाद पैदा हो गया है। वहीं, सत्तारूढ़ दल तृणमूल ने इस टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया और उसकी निंदा की। वहीं, सीएए की बात करते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमारा वादा है कि हम सीएए को लागू करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि सीएए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लागू हो जाएगा।