बंगाल: अमित शाह ने जिस आदिवासी के घर लंच किया था, उसने बेटी के इलाज का वादा तोड़ने का आरोप लगाया

By विशाल कुमार | Updated: November 7, 2021 10:33 IST2021-11-07T10:22:03+5:302021-11-07T10:33:52+5:30

एक गरीब किसान हंसदा ने आरोप लगाया है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी रचना को भाजपा से चार महीने पहले तक तो मदद मिली लेकिन उसके बाद से कोई मदद नहीं मिली और अब उन्हें दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं.

west bengal amit shah bjp lunch host tribal man daughters medical help | बंगाल: अमित शाह ने जिस आदिवासी के घर लंच किया था, उसने बेटी के इलाज का वादा तोड़ने का आरोप लगाया

बिभीषण हंसदा के घर लंच करते अमित शाह. (फोटो: ट्विटर)

Highlightsविधानसभा चुनावों से पहले अमित शाह ने एक आदिवासी के घर लंच किया था.हंसदा ने कहा कि भाजपा ने चार महीने तक दवाईयों की मदद की.एम्स ले जाने का वादा तोड़ने का भी आरोप लगाया है.

बीरभूम: पिछले साल 5 नवंबर को पश्चिम बंगाल के बांकुरा में 48 वर्षीय आदिवासी बिभीषण हंसदा के घर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लंच किया था, अब हंसदा ने भाजपा पर डायबिटीज से पीड़ित अपनी बेटी के इलाज के वादे को तोड़ने का आरोप लगाया है.

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, एक गरीब किसान हंसदा ने आरोप लगाया है कि उनकी 18 वर्षीय बेटी रचना को भाजपा से चार महीने पहले तक तो मदद मिली लेकिन उसके बाद से कोई मदद नहीं मिली और अब उन्हें दवाईयां खरीदनी पड़ रही हैं.

प्रतिमाह 10 हजार रुपये कमाने का दावा करने वाले हंसदा की बेटी की हर महीने की दवा की कीमत पांच हजार रुपये है.

हंसदा ने भाजपा नेताओं पर उनकी बेटी को इलाज के लिए एम्स ले जाने का वादा तोड़ने का भी आरोप लगाया है.

हालांकि, हंसदा की मदद के लिए लगाए गए बांकुरा से भाजपा सांसद और अब केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि महामारी के कारण एम्स नहीं ले जाया सका.

उन्होंने कहा कि हमने एक दवा की दुकान को दवा देने के लिए कहा था और हो सकता है उन्होंने दवा ली ही न हो. हम हमेशा परिवार के साथ हैं.

वहीं, इस मामले में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए टीएमसी नेता श्यामल संत्रा ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि भाजपा नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मेजबान को ही भूल गए.

बता दें कि, इस साल हुए विधानसभा चुनावों से पहले आदिवासियों तक पहुंचने के कार्यक्रम स्थानीय भाजपा नेताओं ने पिछले साल बांकुरा के चतुरदीही गांव में हंसदा के घर केंद्रीय गृहमंत्री का लंच तय किया था.

हंसदा ने यह भी आरोप लगाया है कि बेटी के इलाज में मदद के उन्हें शाह से बात करने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद उनकी मदद के लिए बांकुरा से भाजपा सांसद और अब केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री को लगाया गया था.

Web Title: west bengal amit shah bjp lunch host tribal man daughters medical help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे