Weather Update: दिल्ली में तेज आंधी-बारिश, ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी, बृहस्पतिवार रात...

By संदीप दाहिमा | Updated: May 29, 2025 20:50 IST2025-05-29T20:50:07+5:302025-05-29T20:50:17+5:30

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बीच बृहस्पतिवार रात के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है तथा यहां मेघगर्जन एवं वर्षा होने और आंधी चलने का अनुमान है।

Weather Update Heavy storm and rain in Delhi, Orange Alert issued, Thursday night | Weather Update: दिल्ली में तेज आंधी-बारिश, ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी, बृहस्पतिवार रात...

Weather Update: दिल्ली में तेज आंधी-बारिश, ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी, बृहस्पतिवार रात...

HighlightsWeather Update: दिल्ली में तेज आंधी-बारिश, ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी, बृहस्पतिवार रात...

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बारिश होने के बीच बृहस्पतिवार रात के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है तथा यहां मेघगर्जन एवं वर्षा होने और आंधी चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी के बाद गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। ‘ऑरेंज अलर्ट’ संकेत देता है कि मौसम खराब हो सकता है इसलिए लोगों को सतर्कता बनाये रखनी चाहिए। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है।

उसके अनुसार यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से 2.4 डिग्री अधिक है। शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 63 से 49 प्रतिशत के बीच रही। पूर्वानुमान में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की भी बात कही गयी है। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शाम पांच बज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 173 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Web Title: Weather Update Heavy storm and rain in Delhi, Orange Alert issued, Thursday night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे