मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में जून में अब तक सामान्य से 80% अधिक बारिश हुई है । उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल सहित 10 संभागों के विभिन्न जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शाह ने कहा कि शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक राज्य में मानसून सक्रिय रहा और भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, रीवा, संभाग के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश हुई।
राजस्थान में मानसून की गति धीमी पड़ने के बीच पिछले 24 घंटे में कई जगह हल्के से मध्यम तो एक दो जगह भारी बारिश दर्ज की गई । हालांकि राज्य के कई हिस्से तेज गर्मी की चपेट में है, जहां सबसे अधिक तापमान फौलादी में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में अनेक जगह में मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम और भारी बारिश हुई है ।
सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में 103 मिमी दर्ज की गई। वही आगामी 24 घंटों में अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई, माधोपुर सीकर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है ।
पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों कोंकण , गोवा और पूर्वोत्तर भारत में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है । पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के कुछ हिस्सों मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। वही तटीय कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, केरल के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों में लोगों को बारिश के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग ने 27 जून तक दिल्ली में मानसून पहुंचने की संभावना जताई है ।