Weather update: भारत के इन हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, दिल्ली को अभी राहत नहीं

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 26, 2021 09:15 IST2021-06-26T09:13:16+5:302021-06-26T09:15:38+5:30

मौसम विभाग में कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने के आशंका जताई है । मध्यप्रदेश औऱ राजस्थान के कई इलाकों के भारी बारिश के आसार है । ऐसे में मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई इलाकों में येलो और ऑरेंड अलर्ट जारी किया है ।

weather latest update up bihar delhi madhya pradesh rajasthan there will be rain know the update about all | Weather update: भारत के इन हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, दिल्ली को अभी राहत नहीं

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के लिए जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्टमध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना दिल्ली औप पंजाब जैसे राज्यों को फिलहाल राहत नहीं

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके शाह ने कहा कि  मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में जून में अब तक सामान्य से 80% अधिक बारिश हुई है ।  उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल सहित 10 संभागों के विभिन्न जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शाह ने कहा कि शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक राज्य में मानसून सक्रिय रहा और भोपाल, जबलपुर, होशंगाबाद, रीवा, संभाग के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश हुई।

राजस्थान में मानसून की गति धीमी पड़ने के बीच पिछले 24 घंटे में कई जगह हल्के से मध्यम तो एक दो जगह भारी बारिश दर्ज की गई ।  हालांकि राज्य के कई हिस्से तेज गर्मी की चपेट में है, जहां सबसे अधिक तापमान फौलादी में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में अनेक जगह में मेघगर्जन के साथ हल्की व मध्यम और भारी बारिश हुई है ।

सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के पचपहाड़ में 103 मिमी दर्ज की गई। वही आगामी 24 घंटों में अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई, माधोपुर सीकर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है ।

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों कोंकण , गोवा और पूर्वोत्तर भारत में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है । पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के कुछ हिस्सों मराठवाड़ा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों  पर तेज बारिश हो सकती है। वही तटीय कर्नाटक, दक्षिण गुजरात, केरल के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर बारिश हो सकती है। 

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और पंजाब के कुछ हिस्सों में लोगों को बारिश के लिए कुछ दिन और  इंतजार करना होगा। मौसम विभाग ने 27 जून तक दिल्ली में मानसून पहुंचने की संभावना जताई है ।
 

Web Title: weather latest update up bihar delhi madhya pradesh rajasthan there will be rain know the update about all

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे