मौसम अलर्टः मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान, झमाझम बारिश, भोपाल में 11 सेमी, चेतावनी जारी

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 19, 2020 08:27 PM2020-06-19T20:27:41+5:302020-06-19T20:27:41+5:30

भोपाल में बीती रात से आज सुबह साढ़े आठ बजे तक 126.2 मिमी यानी 5 इंच वर्षा दर्ज की गई. इस बरसात में पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के आगमी 24 घंटों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है.

Weather Alert Monsoon clement Madhya Pradesh rain showers11 cm Bhopal warning issued | मौसम अलर्टः मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान, झमाझम बारिश, भोपाल में 11 सेमी, चेतावनी जारी

शहडोल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम, जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य से कम तापमान रहा. (file photo)

Highlightsभोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.सोहागपुर में 5, सिवनी-मालवा, शाहपुर, बुधनी, बरेली, चंदेरी, हरसूद, हनुमना, मलाजखण्ड में 4 सेमी बरसात दर्ज की गई.बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान होशंगाबाद संभाग के जिलों में काफी बढ़ा व शेष संभागों के जिलो में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ.

भोपालः मध्य प्रदेश में मानसून मेहरबान हो चला है. बीते 24 घंटों में राज्य के अनेक स्थानों पर झमाझम बरसात हो रही है.

राजधानी भोपाल में बीती रात से आज सुबह साढ़े आठ बजे तक 126.2 मिमी यानी 5 इंच वर्षा दर्ज की गई. इस बरसात में पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के आगमी 24 घंटों में राज्य के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई.

वर्षा के प्रमुख आंकड़े : बीते 24 घंटों में बीना में 13, गौहरगंज नबीबाग में 12, नरसिंहगढ़ में 8, कुरवई, सीहोर में 7, कालापीपल, गंजबासौदा, वारासिवनी में 6, मण्डला, बालाघाट, चिंचोली, सोहागपुर में 5, सिवनी-मालवा, शाहपुर, बुधनी, बरेली, चंदेरी, हरसूद, हनुमना, मलाजखण्ड में 4 सेमी बरसात दर्ज की गई.

बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान होशंगाबाद संभाग के जिलों में काफी बढ़ा व शेष संभागों के जिलो में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ. वे रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम, शहडोल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में सामान्य से काफी कम, जबलपुर एवं इंदौर संभागों के जिलों में सामान्य से कम तापमान रहा.

बीते 24 घंटो में  ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक  रहा. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया. आगामी 24 घंटों में जबलपुर, रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर शहडोल, सागर, भोपाल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज चंमक के साथ बौछारे होगी.

मौसम विभाग के अनुसार  आगामी 24 घंटों में राज्य के भोपाल, होशंगाबाद संभागों के जिलों में तथा सीधी, सिंगरौली, रीवा, सागर एवं नरसिंहपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा बरसात हो सकती है. इसके साथ ही जबलपुर, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने  गिरने की संभावना है. इसके साथ ही  प्रभावित इलाकों में इस दौरान अल्पकालिक तेज हवा चल सकती है. 

Web Title: Weather Alert Monsoon clement Madhya Pradesh rain showers11 cm Bhopal warning issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे