Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा को लेकर सियासत तेज, बीजेपी ने कोलकाता में निकाला महाजूलूस, दिल्ली में किया प्रदर्शन

By रुस्तम राणा | Published: March 28, 2022 04:37 PM2022-03-28T16:37:02+5:302022-03-28T16:38:41+5:30

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से राजधानी कोलकाता में बीरभूम हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया।

WB BJP chief Sukanta Majumdar along with other BJP leaders holds a protest in Kolkata against Birbhum violence | Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा को लेकर सियासत तेज, बीजेपी ने कोलकाता में निकाला महाजूलूस, दिल्ली में किया प्रदर्शन

Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा को लेकर सियासत तेज, बीजेपी ने कोलकाता में निकाला महाजूलूस, दिल्ली में किया प्रदर्शन

Highlightsबीजेपी कार्यकर्ताओं ने जूलूस में ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीसाथ ही केंद्र सरकार से इस मामले में दखल देने की भी मांग की

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में बीरभूम हिंसा को लेकर एक तरफ सीबीआई मामले की जाँच कर रही है तो वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर भी सियासत जमकर हो रही है। संड़क से विधानसभा तक इस घटना का असर देखने को मिल रहा है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से राजधानी कोलकाता में बीरभूम हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। बीजेपी लगातार इस घटना का विरोध कर रही है। इससे पहले भी बीजेपी ने बीरभूम के हिंसाग्रस्त इलाके में भी प्रदर्शन किया था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जूलूस में ममता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र से इस मामले में दखल देने की भी मांग की।

वहीं इस माले को लेकर विधानसभा में बीजेपी और सत्तारूढ़ के विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। दूसरी ओर, बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह, सौमित्र खान, देबश्री चौधरी और लॉकेट चटर्जी ने संसद भवन के गांधी मूर्ति के सामने प्रदर्शन कर विधानसभा में बीजेपी विधायकों के साथ मारपीट की घटना की निंदा की।

लॉकेट चटर्जी ने कहा, पश्चिम बंगाल में स्पीकर खुद बोल रहे हैं कि BJP के विधायकों को मारो। पश्चिम बंगाल में न ही गणतंत्र है और न ही क़ानून व्यवस्था। इनका हिटलर का शासन चल रहा है। ममता बनर्जी हमसे डरती हैं इसलिए वह हमारे विधायकों को पिटवा रही हैं।

Web Title: WB BJP chief Sukanta Majumdar along with other BJP leaders holds a protest in Kolkata against Birbhum violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे