पूर्वी, उत्तर पूर्वी दिल्ली के 90 प्रतिशत इलाकों में जलापूर्ति बहाल की गई : दिल्ली जल बोर्ड

By भाषा | Updated: March 15, 2021 15:51 IST2021-03-15T15:51:43+5:302021-03-15T15:51:43+5:30

Water supply restored in 90 percent of eastern, north-east Delhi: Delhi Jal Board | पूर्वी, उत्तर पूर्वी दिल्ली के 90 प्रतिशत इलाकों में जलापूर्ति बहाल की गई : दिल्ली जल बोर्ड

पूर्वी, उत्तर पूर्वी दिल्ली के 90 प्रतिशत इलाकों में जलापूर्ति बहाल की गई : दिल्ली जल बोर्ड

नयी दिल्ली, 15 मार्च दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने दावा किया कि पाइपलाइन की मरम्मत से प्रभावित यमुना पार के क्षेत्र के 90 प्रतिशत इलाकों में सोमवार सुबह जलापूर्ति बहाल कर दी गई। बहरहाल, कुछ आवासीय कॉलोनियों ने गंदा और बदबूदार पानी आने की शिकायत की है।

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पाइपलाइन की मरम्मत की वजह से सप्ताहांत में पूर्वी एवं उत्तर पूर्व दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी।

लक्ष्मी नगर निवासी पवन कुमार ने कहा, ‘‘ दो दिन बाद पानी की आपूर्ति आज सुबह (सोमवार) बहाल कर दी गई लेकिन गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है और पीने लायक नहीं है।’’

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन के अंतिम छोर पर बसे इलाकों तक पानी पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।

दिल्ली जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ प्रभावित 90 प्रतिशत इलाके में पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। मयूर विहार जैसे जल वितरण के अंतिम छोर पर बसे इलाकों में पानी पहुंचने में कुछ समय लग सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water supply restored in 90 percent of eastern, north-east Delhi: Delhi Jal Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे