WATCH: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने राजस्थान के जयपुर में रोड शो किया

By रुस्तम राणा | Published: January 25, 2024 06:58 PM2024-01-25T18:58:30+5:302024-01-25T18:58:30+5:30

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में गुरुवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो में शामिल हुए। जयपुर की सड़कों में वैश्विक स्तर के दोनों नेताओं को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

WATCH: PM Modi and French President Emmanuel Macron hold roadshow in Rajasthan's Jaipur | WATCH: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने राजस्थान के जयपुर में रोड शो किया

WATCH: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने राजस्थान के जयपुर में रोड शो किया

Highlightsइमैनुएल मैक्रॉन कल गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैंमैक्रॉन की यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर हो रही हैगुरुवार की शाम वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो में शामिल हुए

जयपुर: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन कल गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं। मैक्रॉन की यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर हो रही है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में गुरुवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो में शामिल हुए। जयपुर की सड़कों में वैश्विक स्तर के दोनों नेताओं को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मैक्रॉन और मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति ने जयपुर में ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया और पीएम मोदी ने जंतर मंतर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया व गर्मजोशी से गले मिले। इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर मंतर का अवलोकन किया तथा उसके बारे में जाना। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं। मैक्रों इससे पहले विशेष विमान से सीधे जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया। 


मैक्रों का काफिला हवाईअड्डे से आमेर के किले के लिए रवाना हुआ। रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों व आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया। मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया। किले में भी वह वहां मौजूद लोगों से बात करते व उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। किले में विदेश मंत्री जयशंकर तथा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजदू थी। यहां मैक्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा। 

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी बाद में बुलंदशहर से जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हुए। रास्ते में जगह जगह लोग व स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे। शाम को होटल रामबाग पैलेस में उनका बैठक करने का कार्यक्रम है। दोनों नेता रात में दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: WATCH: PM Modi and French President Emmanuel Macron hold roadshow in Rajasthan's Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे