Watch: छत्तीसगढ़ के कोरबा में वाणिज्यिक परिसर में आग से बचने के लिए लोग पहली मंजिल से कूदे, 3 की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2023 20:17 IST2023-06-19T20:17:03+5:302023-06-19T20:17:03+5:30

कोरबा जिले के कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के करीब स्थित परिसर में एक कपड़े की दुकान में दोपहर 1.30 बजे आग लग गई जो धीरे-धीरे अन्य दुकानों में फैल गई।

Watch: People Jump From 1st Floor To Evade Fire At Commercial Complex In Chhattisgarh’s Korba | Watch: छत्तीसगढ़ के कोरबा में वाणिज्यिक परिसर में आग से बचने के लिए लोग पहली मंजिल से कूदे, 3 की मौत

Watch: छत्तीसगढ़ के कोरबा में वाणिज्यिक परिसर में आग से बचने के लिए लोग पहली मंजिल से कूदे, 3 की मौत

Highlightsभीषण आग लगने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गईइस घटना में घायल कम से कम 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के करीब स्थित परिसर में एक कपड़े की दुकान में दोपहर 1.30 बजे आग लगी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरबा शहर के दो मंजिला व्यावसायिक परिसर में सोमवार को भीषण आग लगने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल कम से कम 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने और बुझाने की कार्रवाई में जुटे नजर आए। समाचार रिपोर्टों के अनुसार, वाणिज्यिक परिसर के भीतर स्थित इंडियन बैंक की एक शाखा के अंदर लगी तीव्र आग ने इसे आस-पास की कई दुकानों के साथ राख कर दिया। आग से कितना नुकसान हुआ है और इसके पीछे के कारणों का अभी आकलन नहीं किया जा सका है।

कोरबा जिले के कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के करीब स्थित परिसर में एक कपड़े की दुकान में दोपहर 1.30 बजे आग लग गई जो धीरे-धीरे अन्य दुकानों में फैल गई। झा ने बताया कि परिसर में लगभग 20 दुकानें हैं और एक बैंक की शाखा है। 

उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी), सीएसईबी, बाल्को की दमकल टीम मौके पर पहुंच गईं तथा पुलिस, होमगार्ड और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि आग को डेढ़ घंटे में बुझा लिया गया और लगभग 20 लोगों को इमारत से निकाल लिया गया। झा ने बताया कि इनमें से तीन लोगों की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बचाए गए अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है। 

झा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण पहले एक कपड़े की दुकान में आग लगी थी। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में जांच की जा रही है। आग की चपेट में आए कॉम्प्लेक्स के वीडियो में कुछ लोग पहली मंजिल के एक कोने से जमीन पर बिछाए गये गद्दे पर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Watch: People Jump From 1st Floor To Evade Fire At Commercial Complex In Chhattisgarh’s Korba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे