14 साल में कई धमाका, पटना एयरपोर्ट पर वैभव सूर्यवंशी और परिवार से मिले पीएम मोदी, देखिए वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 30, 2025 15:17 IST2025-05-30T14:15:43+5:302025-05-30T15:17:11+5:30
बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए डबल इंजन सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में आज काराकाट से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहा हूं।

photo-ani
पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन से बिहार दौरे पर हैं। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।" सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद लिया और पीएम ने आगे बढ़ने की ढेर सारी बधाई और शुभकामना दी। वैभव ने 14 साल में आईपीएल में डेब्यू किया और धमाका करते हुए शतकीय पारी खेली।
#PMModi meets 14-year-old IPL sensation #VaibhavSuryavanshi and his family.
— 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 (@Rahulk123d) May 30, 2025
📍Patna, Bihar
pic.twitter.com/7ZLAuATcA1
#JUSTIN || வைபவ் சூர்யவன்ஷியை பாராட்டிய பிரதமர்..!#JUSTIN | #Bihar | #Patna | #pmmodi | #vaibhavsuryavanshi | #praises | #rajasthanroyals | #player | #cricket | #tamiljanampic.twitter.com/kYSMtn7cqP— Tamil Janam (@TamilJanamNews) May 30, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुक्रवार को बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने मुलाकात की जो हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पटना हवाई अड्डे पर सूर्यवंशी के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं।
प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘पटना हवाई अड्डे पर युवा क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से भेंट हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।’’ मार्च में 14 साल के हुए सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं।
#WATCH | At Patna airport, PM Narendra Modi met the young cricketing sensation Vaibhav Suryavanshi and his family.
— ANI (@ANI) May 30, 2025
"His cricketing skills are being admired all over the nation! My best wishes to him for his future endeavours," tweeted PM Modi pic.twitter.com/DAmYuD8Y2t
At Patna airport, met the young cricketing sensation Vaibhav Suryavanshi and his family. His cricketing skills are being admired all over the nation! My best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/pvUrbzdyU6— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को पटना पहुंचे प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 22 के पटना-गया-डोभी खंड के चार लेन के सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया जिसकी लागत करीब 5,520 करोड़ रुपये होगी।
उन्होंने एनएच 27 पर गोपालगंज शहर में ‘एलिवेटेड हाईवे’ के चार लेन के निर्माण और ग्रेड सुधार कार्य का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने सोन नगर-मोहम्मद गंज के बीच 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीसरी रेल लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उपस्थित थे। काराकाट रोहतास जिले का एक प्रखंड है।
प्रधानमंत्री ने औरंगाबाद जिले में 29,930 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना के द्वितीय चरण (3 गुणा 800 मेगावाट) की आधारशिला भी रखी। इस परियोजना का उद्देश्य बिहार और पूर्वी भारत के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इसके अलावा, क्षेत्र में सड़क अवसंरचना और संपर्क सुविधा को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-119ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन का बनाने, वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (एनएच-319बी) एवं रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (एनएच-119डी) को छह लेन का बनाने तथा बक्सर और भरौली के बीच एक नए गंगा पुल के निर्माण सहित विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी।


