Prayagraj Mahakumbh 2025: कैसे रेलवे ने की महाकुंभ की तैयारी?, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा, रेल कर्मियों का अभिनंदन करते हुए 10 में से इतने अंक दिए, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2025 13:27 IST2025-02-27T13:26:15+5:302025-02-27T13:27:02+5:30

Prayagraj Mahakumbh 2025: 16,000 से अधिक ट्रेनों के जरिए 4.5 से 5 करोड़ यात्रियों को महाकुंभ लाया गया और उन्हें उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया। मैंने सभी रेलकर्मियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने एक होकर काम किया।

watch Mahakumbh 2025 Railway Minister Ashwini Vaishnav revealed How did Railways prepare congratulating personnel gave so many marks out 10 see video | Prayagraj Mahakumbh 2025: कैसे रेलवे ने की महाकुंभ की तैयारी?, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा, रेल कर्मियों का अभिनंदन करते हुए 10 में से इतने अंक दिए, देखें वीडियो

file photo

Highlightsसभी विभागों और रेलवे के कर्मचारियों ने एक होकर काम किया। हम सभी एक हो जाएं तो कोई हमें हरा नहीं सकता।अधिक ट्रेनें चलाने की योजना थी, जबकि चार गुना ट्रेनें चलाई गईं।

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के समापन के अगले दिन रेल कर्मियों का अभिनंदन करने यहां पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ के दौरान 13,000 ट्रेनें चलाने की योजना थी, लेकिन 16,000 से अधिक ट्रेनें चली हैं। यहां संवाददाताओं से बातचीत में रेल मंत्री ने कहा, “16,000 से अधिक ट्रेनों के जरिए 4.5 से 5 करोड़ यात्रियों को महाकुंभ लाया गया और उन्हें उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया। मैंने सभी रेलकर्मियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने एक होकर काम किया।” मंत्री से पूछा गया कि आप 10 में से कितना अंक देंगे। कहा कि 20 अंक देंगे।

    

उन्होंने कहा, “इस महाकुंभ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि राज्य और केंद्र के सभी विभागों और रेलवे के कर्मचारियों ने एक होकर काम किया। इसी तरह हम सभी एक हो जाएं तो कोई हमें हरा नहीं सकता।” रेल मंत्री ने कहा, “पिछले कुंभ (2019) में हमने करीब 4,000 ट्रेनें चलाई थीं और इस बार उससे तीन गुना से अधिक ट्रेनें चलाने की योजना थी, जबकि चार गुना ट्रेनें चलाई गईं।

इसके लिए ढाई साल पहले से काम किया जा रहा है।” अश्विनी वैष्णव ने कहा, “इस महाकुंभ के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया और 21 से अधिक फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए जिसमें गंगा नदी पर नये पुल का निर्माण शामिल है। साथ ही हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए गए और यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था की गई।”

उन्होंने कहा, “इस दौरान नए तरीके के फुटओवर ब्रिज बनाए गए। रेलवे ने यात्रियों को ध्यान में रखकर हर तरह की व्यवस्थाएं की। मोदी जी ने हमें सिखाया है कि हमें श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं कहनी चाहिए, बल्कि श्रद्धालु और भक्त कहना चाहिए और उनकी श्रद्धा और भक्ति में सहयोग देने की बात करनी चाहिए।” रेल मंत्री ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

Web Title: watch Mahakumbh 2025 Railway Minister Ashwini Vaishnav revealed How did Railways prepare congratulating personnel gave so many marks out 10 see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे