Waqf Amendment Bill: आखिर वक्फ बिल में संशोधन क्यों जरूरी?, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा-सुधार की जरूरत थी

By एस पी सिन्हा | Updated: April 5, 2025 16:32 IST2025-04-05T16:30:51+5:302025-04-05T16:32:26+5:30

Waqf Amendment Bill: सवाल उठाया कि बिहार में ऐसा कौन-सा वक्फ बोर्ड है जो अनाथालय चला रहा है, गरीबों के लिए अस्पताल बना रहा है?

Waqf Amendment Bill Why amendment necessary Bihar Governor Arif Mohammad Khan said reform was needed | Waqf Amendment Bill: आखिर वक्फ बिल में संशोधन क्यों जरूरी?, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा-सुधार की जरूरत थी

file photo

Highlightsपूरे मामले में केंद्र सरकार ने जो संशोधन लाया है निश्चित तौर पर ठीक है।सुधार की जरूरत थी। वह कानून बन गया होगा या बन जाएगा, इससे सुधार होगा। सिर्फ नाम के लिए बोर्ड बनाना और संसाधनों का दुरुपयोग करना सही नहीं है।

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को एक ओर जहां सत्ताधारी दल इसे मुसलमानों के हित में बता रहे हैं तो विपक्ष विधेयक को मुस्लिम विरोध करार दे रहा है। इसबीच बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि आखिर वक्फ बिल में संशोधन क्यों जरूरी था? राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस मामले पर पहली बार बात करते हुए कहा कि आप हमें बताइए कि बिहार में कौन सा बोर्ड है जो लोगों के लिए काम कर रहा है, लोगों के भलाई के लिए काम कर रहा है। बहुत सुधार की जरूरत थी और इस पूरे मामले में केंद्र सरकार ने जो संशोधन लाया है निश्चित तौर पर ठीक है।

सुधार की जरूरत थी। वह कानून बन गया होगा या बन जाएगा, इससे सुधार होगा। उन्होंने इस अधिनियम को सही ठहराते हुए कहा कि वो जब यूपी में थे तो थोड़े समय केलिए वक्फ विभाग में काम किए उस समय वो जिससे भी मिलते थे वो केवल वक्फ के मुकदमे के लिए आए होते थे। उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार में ऐसा कौन-सा वक्फ बोर्ड है जो अनाथालय चला रहा है, गरीबों के लिए अस्पताल बना रहा है?

सिर्फ नाम के लिए बोर्ड बनाना और संसाधनों का दुरुपयोग करना सही नहीं है। आरिफ मोहम्मद खान ने कुरान की आयत का हवाला देते हुए कहा कि वक्फ का इस्तेमाल समाज की भलाई के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है इस सोच को जमीन पर उतारने की।

उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्ति का मतलब है कि मेरी संपत्ति अब अल्लाह की है। ये संपत्ति जनकल्याण के लिए होती है। लेकिन आज कल कोई भी वक्फ की जमीन जनकल्याण का काम नहीं कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे विरोध पर राज्यपाल ने कहा कि हर किसी को लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार है।

लेकिन मेरा मानना है कि जो कानून केंद्र सरकार लेकर आई है, वह बिल्कुल सही दिशा में है और इससे सुधार होगा। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल लागू होने के बाद कई मुसलमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Web Title: Waqf Amendment Bill Why amendment necessary Bihar Governor Arif Mohammad Khan said reform was needed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे