कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में वांछित सपा नेता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 14, 2021 20:46 IST2021-06-14T20:46:09+5:302021-06-14T20:46:09+5:30

Wanted SP leader arrested in Kovid protocol violation case | कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में वांछित सपा नेता गिरफ्तार

कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में वांछित सपा नेता गिरफ्तार

इटावा (उप्र), 14 जून कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन मामले में वांछित समाजवादी पार्टी के युवा संगठन युवजन सभा की औरैया इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव को सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण के लिए जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि इटावा जिला जेल से गत पांच जून को रिहा होने पर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए इटावा से औरैया तक जुलूस निकालने के मामले में फरार औरैया के युवजन सभा अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव चोरी छिपे इटावा न्यायालय में समर्पण के लिए जा रहा था कि तभी गेट संख्या तीन पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसपर ढाई हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।

उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर जुलूस के साथ इटावा से औरैया तक 65 किलोमीटर तक का सफर तय किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और 39 व्यक्तियों को पकड़ा गया था। मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव उस समय पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था।

अधिकारी ने बताया कि धर्मेंद्र पर विभिन्न थानों मे 31 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिये इटावा, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद तथा आगरा जिलों की पुलिस से मदद ली गई थी। धर्मेंद्र यादव औरैया का रहनेवाला है, इसलिए औरैया पुलिस उसपर अलग से कानूनी कार्यवाही कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wanted SP leader arrested in Kovid protocol violation case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे