मनसुख हिरन की हत्या में शामिल था वाजे, उसकी हिरासत मांगेंगे : एटीएस प्रमुख

By भाषा | Updated: March 23, 2021 17:22 IST2021-03-23T17:22:10+5:302021-03-23T17:22:10+5:30

Waje involved in killing Mansukh Hiran, will seek his custody: ATS chief | मनसुख हिरन की हत्या में शामिल था वाजे, उसकी हिरासत मांगेंगे : एटीएस प्रमुख

मनसुख हिरन की हत्या में शामिल था वाजे, उसकी हिरासत मांगेंगे : एटीएस प्रमुख

मुंबई, 23 मार्च महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को कहा कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या में शामिल था और उसकी हिरासत मांगने के लिए अदालत से संपर्क किया जाएगा।

एटीएस प्रमुख जयजीत सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें उसकी (वाजे) हिरासत की जरूरत है और हम अदालत से संपर्क करेंगे।’’

इससे पहले, एटीएस ने आज कहा कि उसने हिरन की हत्या के मामले के संबंध में दमन से एक कार जब्त की है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र की पंजीकरण संख्या वाली वॉल्वो कार सोमवार को जब्त की गई और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसका मालिक कौन है।

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक एसयूवी मिलने के मामले में गिरफ्तार वाजे 25 मार्च तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में है। उस वाहन में जिलेटिन की छड़ें थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Waje involved in killing Mansukh Hiran, will seek his custody: ATS chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे