व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने विशेष अदालत में 4000 से अधिक पेज का चालान पेश किया

By भाषा | Updated: January 8, 2021 00:05 IST2021-01-08T00:05:07+5:302021-01-08T00:05:07+5:30

Vyapam scam: CBI presents more than 4000 page invoice in special court | व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने विशेष अदालत में 4000 से अधिक पेज का चालान पेश किया

व्यापमं घोटाला: सीबीआई ने विशेष अदालत में 4000 से अधिक पेज का चालान पेश किया

ग्वालियर, सात जनवरी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को विशेष अदालत में पीएमटी के जरिए एमबीबीएस प्रवेश के फर्जीवाड़ा मामले में चार हजार से अधिक पेज का चालान पेश किया। इस मामले में कुल 60 लोग आरोपी हैं।

सीबीआई के अधिवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की विशेष अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी।

उधर, उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस मामले में पांच-पांच आरोपियों को सुनवाई के लिए अदालत में बुलाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ इस मामले के ‘व्हिसल ब्लोअर’ आशीष चतुर्वेदी ने भी सीबीआई की विशेष अदालत को एक बंद लिफाफे में कुछ कागज़ात सौंपे।

शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को विशेष अदालत में सीबीआई ने चार हजार से अधिक पेज का चालान पेश किया। यह मामला मप्र पीएमटी के जरिए एमबीबीएस प्रवेश घोटाले से जुड़ा है और यह वर्ष 2011 का मामला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vyapam scam: CBI presents more than 4000 page invoice in special court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे