जम्मू-कश्मीर में आठवें चरण के डीडीसी चुनाव के लिए मतदान आरंभ हुआ

By भाषा | Published: December 19, 2020 08:59 AM2020-12-19T08:59:55+5:302020-12-19T08:59:55+5:30

Voting begins for the eighth phase of DDC elections in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर में आठवें चरण के डीडीसी चुनाव के लिए मतदान आरंभ हुआ

जम्मू-कश्मीर में आठवें चरण के डीडीसी चुनाव के लिए मतदान आरंभ हुआ

श्रीनगर, 19 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच जिला विकास परिषद (डीडीसी) के आठवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान 28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहा है।

कश्मीर संभाग में 13 डीडीसी क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव में 83 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 31 महिलाएं हैं।

जम्मू संभाग में इस चरण के 15 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 85 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 15 महिलाएं हैं।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘28 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव में 3,03,275 महिलाओं समेत 6.30 लाख से अधिक मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनेंगे।’’

उन्होंने बताया कि इस चरण के लिए कुल 1,703 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1,028 कश्मीर संभाग में और 675 जम्मू संभाग में हैं।

पंच और सरपंच के कुल 369 रिक्त पदों के लिए भी मतदान हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting begins for the eighth phase of DDC elections in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे