हरियाणा में ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आरंभ

By भाषा | Updated: October 30, 2021 08:52 IST2021-10-30T08:52:21+5:302021-10-30T08:52:21+5:30

Voting begins for by-elections to Ellenabad seat in Haryana | हरियाणा में ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आरंभ

हरियाणा में ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आरंभ

सिरसा (हरियाणा), अक्टूबर 30 हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह उपचुनाव के लिए मतदान आरंभ हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला की नजरें एक बार फिर इस सीट पर जीत हासिल करने पर टिकी हैं। चौटाला ने केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।

इस सीट पर 1.85 लाख से अधिक मतदाता मतदान के पात्र हैं।

मतदान के लिए कुल 211 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 121 को संवेदनशील और अत्यधिक संवदेनशील माना गया है।

उपचुनाव में कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें ज्यादातर निर्दलीय हैं। हालांकि अभय चौटाला, बेनीवाल और गोबिंद कांडा को प्रमुख उम्मीदवार माना जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting begins for by-elections to Ellenabad seat in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे