मतदाता बाहर से आए दलों को गोवा को राजनीतिक प्रयोगशाला नहीं बनाने देंगे :सावंत

By भाषा | Updated: December 31, 2021 17:42 IST2021-12-31T17:42:20+5:302021-12-31T17:42:20+5:30

Voters will not allow outside parties to make Goa a political laboratory: Sawant | मतदाता बाहर से आए दलों को गोवा को राजनीतिक प्रयोगशाला नहीं बनाने देंगे :सावंत

मतदाता बाहर से आए दलों को गोवा को राजनीतिक प्रयोगशाला नहीं बनाने देंगे :सावंत

पणजी, 31 दिसंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता बाहर से आए दलों को, राज्य को राजनीतिक प्रयोगों के लिए प्रयोगशाला नहीं बनाने देंगे।

सावंत ने संखालिम विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने पैतृक गांव कोठाम्बी में लोगों को संबोधित करते हुए यह कहा। उन्होंने अगले वर्ष के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इसी क्षेत्र से औपचारिक रूप से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी पर राज्य में बाहर से आए राजनीतिक दलों के हाथों अपने मूल्यों को बेचने का आरोप लगाया।

टीएमसी के अलावा आप भी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों में सिर्फ 40 दिन शेष हैं क्योंकि चुनाव 10 फरवरी से 14 फरवरी के बीच कभी भी हो सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voters will not allow outside parties to make Goa a political laboratory: Sawant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे