अभिनंदन को लौटाकर पाकिस्तान ने नहीं किया कोई एहसान, 1971 में हमने रिहा किए थे 90 हजार युद्धबंदी: वीके सिंह

By पल्लवी कुमारी | Published: March 1, 2019 07:35 PM2019-03-01T19:35:35+5:302019-03-01T19:36:07+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद में एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए पायलट को शुक्रवार को रिहा करने की घोषणा की थी। पाकिस्तान पीएम इमरान खान कहा कि वह दोनों देशों के बीच तनाव दूर करने को लेकर बातचीत शुरू करने के लिए ‘प्रथम कदम’ के रूप में पायलट को रिहा करेंगे। 

VK Singh says Pakistan has done us favor by returning Wing Commander Abhinandan | अभिनंदन को लौटाकर पाकिस्तान ने नहीं किया कोई एहसान, 1971 में हमने रिहा किए थे 90 हजार युद्धबंदी: वीके सिंह

अभिनंदन को लौटाकर पाकिस्तान ने नहीं किया कोई एहसान, 1971 में हमने रिहा किए थे 90 हजार युद्धबंदी: वीके सिंह

Highlightsदो दिन पहले पाकिस्तान की सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था।विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान ने हम पर कोई एहसान नहीं किया है। केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर बोला, विंग कमांडर अभिनंदन को लौटाकर पाकिस्तान ने कोई एहसान नहीं किया। जिनेवा कन्वेंशन के तहत तनाव के दौरान अगर किसी सैनिक को पकड़ा जाता है तो उसे वापस भी किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए 1971 के बाद से हमने पाकिस्तान के 90,000 युद्धबंदियों को रिहा किया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद में एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए पायलट को शुक्रवार को रिहा करने की घोषणा की थी। पाकिस्तान पीएम इमरान खान कहा कि वह दोनों देशों के बीच तनाव दूर करने को लेकर बातचीत शुरू करने के लिए ‘प्रथम कदम’ के रूप में पायलट को रिहा करेंगे। 



 

पीएम मोदी ने कहा- अभिनंदन को गर्व हैं

विंग कमांडर अभिनंदन के वापस आने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा,  'विंग कमांडर अभिनंदन पर पूरे देश को गर्व है। मुझे गर्व है कि भारत की पहली महिला रक्षा मंत्री तमिलनाडु से हैं और विंग कमांडर अभिनंदन भी तमिलनाडु से हैं।' पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी से संबोधित करते वक्त ये बात कह।  तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं के शिलान्यास के अवसर विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर कहा, वो बहुत बहादूर हैं और देश को उनपर गर्व है।

कैसे पाकिस्तान पहुंचा विंग कमांडर अभिनंदन 

भारतीय और पकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प के दौरान मिग 21 के गिरने के बाद पायलट पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में उतर गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को हिरासत में ले लिया था। भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब कर आईएएफ पायलट की तत्काल रिहाई की मांग की थी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में एक विशेष बैठक को संबोधित करते हुए पायलट को शुक्रवार को रिहा करने की घोषणा की थी। सरकार ने कहा था कि सुरक्षा कारणों के चलते पायलट को भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने का समय या स्थान नहीं बताया गया है। वहीं कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि लाहौर में वाघा सीमा के पास पायलट को भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों के हवाले किया जाएगा।

Web Title: VK Singh says Pakistan has done us favor by returning Wing Commander Abhinandan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे