केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिग्विजय सिंह से पूछा, राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी या आतंकी हमला?

By एस पी सिन्हा | Published: March 5, 2019 04:55 PM2019-03-05T16:55:43+5:302019-03-05T16:56:47+5:30

वीके सिंह ने कहा कि पीओके में भारत की ओर से की गई कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि सिर्फ एक जगह पर ही हमला किया गया था. टारगेट को केयरफुली सेलेक्ट किया गया और ये टारगेट सिविल एरिया से काफी दूर था.

VK SINGH asks DIGVIJAY SINGH Rajiv Gandhi killed was an accident or a terror attack | केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिग्विजय सिंह से पूछा, राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी या आतंकी हमला?

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिग्विजय सिंह से पूछा, राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी या आतंकी हमला?

Highlightsउल्लेखनीय है कि आज सुबह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने पांच ट्वीट किए.योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गये और आपके मंत्री एसएस अहलूवालिया कहते एक भी नहीं मरा और आप इस विषय में मौन हैं.

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक का सबूत मांगे जाने पर झारखंड की राजधानी रांची में मौजूद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि मैं दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी या आतंकी हमला? 

उन्होंने कहा कि पीओके में भारत की ओर से की गई कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि सिर्फ एक जगह पर ही हमला किया गया था. टारगेट को केयरफुली सेलेक्ट किया गया और ये टारगेट सिविल एरिया से काफी दूर था. उल्लेखनीय है कि आज सुबह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने पांच ट्वीट किए. एक ट्वीट पर उन्होंने लिखा कि एयर स्ट्राइक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं कि 300 आतंकवादी मारे गए. भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मरे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गये और आपके मंत्री एसएस अहलूवालिया कहते एक भी नहीं मरा और आप इस विषय में मौन हैं. देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है? 

अपने ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि किंतु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “एयर स्ट्राईक" के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है. चौथे ट्वीट में उन्होंने कहा कि मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का. 

सवाल उन बिलखती बहनों का है, जिन्होंने अपने भाई खोये हैं सवाल उस मां का है जिसके लाडले की शहादत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है जिसने अपना पति खोया है. इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे? पांचवें ट्वीट में उन्होंने कहा कि आप, आपके वरिष्ट नेता व आपकी पार्टी सेना की सफलता को जिस प्रकार से भाजपा केवल अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं वह हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी और समर्पण का अपमान है. देश का हर नागरिक भारतीय सेना व समस्त सुरक्षा कर्मियों का सम्मान करता है.
 

Web Title: VK SINGH asks DIGVIJAY SINGH Rajiv Gandhi killed was an accident or a terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे