वायरस अपडेट
By भाषा | Updated: January 30, 2021 13:59 IST2021-01-30T13:59:08+5:302021-01-30T13:59:08+5:30

वायरस अपडेट
नयी दिल्ली, 30 जनवरी शनिवार को पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि8 वायरस लीड मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,083 नए मामले, 137 संक्रमितों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 13,083 नए मामले सामने आने के साथ इस महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गए जबकि अब तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,04,09,160 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि रोग से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.98 फीसदी है।
वि7 चीन डब्ल्यूएचओ लीड वुहान
कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच करने आया डब्ल्यूएचओ का दल वुहान के एक और अस्पताल पहुंचा
वुहान, कोरोना वायरस की उत्पत्ति के बारे में जांच करने आया विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का दल शनिवार को अपने दूसरे कार्यदिवस पर वुहान के एक अन्य अस्पताल में पहुंचा जहां महामारी की शुरुआत में कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार किया गया था।
वि4 वायरस फ्रांस सीमाएं
कोविड-19: फ्रांस ने यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले लोगों के लिए सीमाएं बंद करने की घोषणा की
पेरिस, फ्रांस ने कहा है कि यूरोपीय संघ के बाहर से आने वाले लोगों के लिए रविवार से वह अपनी सीमाएं बंद कर रहा है। फ्रांस का यह कदम कोरोना वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए है ताकि तीसरा लॉकडाउन लगाने को मजबूर नहीं होना पड़े।
खेल2 खेल इंग्लैंड अभ्यास
इंग्लैंड टीम ने दूसरा कोरोना टेस्ट पास किया, स्टोक्स, आर्चर, बर्न्स ने अभ्यास किया
चेन्नई, हरफनमौला बेन स्टोक्स , तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने छह सप्ताह के कड़े पृथकवास के बाद शनिवार को चेपॉक पर पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया जबकि इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी नेगेटिव पाये गए ।
दि12 कुष्ठरोग भारत डब्ल्यूएचओ
भारत को कुष्ठ रोग के मरीजों के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए: डब्ल्यूएचओ सद्भावना दूत
नयी दिल्ली, कुष्ठरोग के खिलाफ डब्ल्यूएचओ सद्भावना दूत योहेई सासाकावा ने कहा है कि भारत को कुष्ठरोग के मरीजों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए, क्योंकि कोविड-19 वैश्विक महामारी जैसे हालात ने कुष्ठरोगियों को बुरी तरह प्रभाावित किया है।
प्रादे12 महाराष्ट्र वायरस ठाणे
ठाणे जिले में कोविड-19 के 307 नए मामले, छह लोगों की मौत
मुंबई, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 307 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,53,367 पर पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रादे10 तेलंगाना वायरस मामले
कोविड-19: तेलंगाना में संक्रमण के 186 नए मामले सामने आए, दो और लोगों की मौत
हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2.94 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,598 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।