वायरस अपडेट

By भाषा | Updated: January 29, 2021 14:32 IST2021-01-29T14:32:07+5:302021-01-29T14:32:07+5:30

Virus update | वायरस अपडेट

वायरस अपडेट

नयी दिल्ली, 29 जनवरी शुक्रवार को पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कोरोना वायरस से संबंधित देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि13अभिभाषण कोविंद

अपने निर्णयों से सरकार ने संघीय ढांचे की सामूहिक शक्ति का अद्वितीय उदाहरण पेश किया: कोविंद

नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और टीकाकरण अभियान की सराहना करते हुए शुक्रवार को कहा कि सरकार ने अपने निर्णयों से देश के संघीय ढांचे की सामूहिक शक्ति का अद्वितीय उदारण प्रस्तुत किया है।

प्रादे28महाराष्ट्र वायरस लॉकडाउन

महाराष्ट्र में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियां 28 फरवरी तक बढ़ीं

मुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू की गई लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों की अवधि शुक्रवार को 28 फरवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी है।

प्रादे14 मिजोरम वायरस मामला

मिजोरम में कोविड-19 का एक मामला, संक्रमितों की संख्या 4,363 हुई

आइजोल, मिजोरम में एक महिला में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,363 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रादे13तेलंगाना वायरस मामले

तेलंगाना में कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आए, दो लोगों की मौत

हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 197 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.94 लाख से अधिक हो गई है। वहीं, दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,596 हो गई।

प्रादे18अरुणाचल वायरस मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 16,827 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

दि24वायरस लीड मामले

कोविड-19: भारत में संक्रमण के 18,855 नए मामले आए सामने, 163 और लोगों की मौत

नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,20,048 हो गई है।

वि8संरा भारत टीका

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने अन्य देशों को कोविड-19 टीके मुहैया कराने के लिए भारत की सराहना की

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए कई देशों को टीके मुहैया कराने के भारत के कदम की सराहना करते हुए कहा कि भारत की टीका निर्माण क्षमता आज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ पूंजियों में से एक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Virus update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे