Fact Check: AIMIM के लिए पीएम मोदी ने नहीं मांगा वोट, एडिट किया गया वायरल वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2024 12:41 IST2024-05-21T12:55:15+5:302024-05-24T12:41:03+5:30
वीडियो में पीएम कहते नजर आए, "तेलंगाना कहा रहा है, कांग्रेस नक्को, बीआरएस नक्को, बीजेपी नक्को, एआईएमआईएम को ईच वोट देंगे। एआईएमआईएम को जिताएंगे।"

Fact Check: AIMIM के लिए पीएम मोदी ने नहीं मांगा वोट, एडिट किया गया वायरल वीडियो
Created By: BOOM
Translated By: लोकमत हिन्दी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में पीएम मोदी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को वोट देने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीएम कहते नजर आए, "तेलंगाना कहा रहा है, कांग्रेस नक्को, बीआरएस नक्को, बीजेपी नक्को, एआईएमआईएम को ईच वोट देंगे। एआईएमआईएम को जिताएंगे।"
*Modi ne Hyderabad me AIMIM ko kiya Support*#Aimim#Asaduddinowaisi#NarendraModi#BJP#mim#voteforkite#patang#loksabhaelection#hyderabad#Telanganapic.twitter.com/vlb9IOOVMQ
— Mohammed masii (@MdMasi13) May 10, 2024
हालांकि, सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी का ये वीडियो फर्जी है। बूम की रिपोर्ट के अनुसार, उसके फैक्ट चेक में वायरल वीडियो एडिटेड पाया गया है। असली वीडियो की बात की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ने फर्जी वीडियो साझा किया हुआ है, जिसमें पीएम मोदी को एआईएमआईएम के लिए वोट मांगते देखा गया।
जांच-पड़ताल में पाया गया कि वीडियो में जो दावा किया गया है वो फर्जी है। पीएम मोदी के मूल भाषण को कांट-छांटकर ये फर्जी वीडियो बनाया गया है। मूल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना भाजपा को ही वोट देगा। बूम ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए पीएम मोदी के मूल वीडियो को गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया, जिसके बाद मूल वीडियो मिला, जोकि 10 मई 2024 का है।
फैक्ट चेक को वेबसाइट BOOM ने प्रकाशित किया है।
इसका रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।