लाइव न्यूज़ :

मऊ में हिंसाः 19 लोग अरेस्ट, आरएएफ और पीएसी बल तैनात, धारा 144 लागू

By भाषा | Updated: December 17, 2019 13:01 IST

हालात का जायजा लेने मऊ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पाण्‍डेय ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण टोला इलाके में सोमवार की रात हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल 24 लोगों को चिह्नित कर उनमें से 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देवारदात के वीडियो फुटेज और अखबारों में छपी तस्‍वीरों के जरिये उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।चौक इलाके से दक्षिण टोला तक दो कम्‍पनी आरएएफ और इतनी ही कम्‍पनी पीएसी बल तैनात किया गया है।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध कर रहे, जामिया मिल्लिया इस्‍लामिया विश्‍वविद्यालय के छात्रों पर हुई पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मऊ जिले में सोमवार रात भड़की हिंसा के मामले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हालात का जायजा लेने मऊ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक आशुतोष पाण्‍डेय ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण टोला इलाके में सोमवार की रात हुई हिंसा के मामले में अब तक कुल 24 लोगों को चिह्नित कर उनमें से 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वारदात के वीडियो फुटेज और अखबारों में छपी तस्‍वीरों के जरिये उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि हालात के मद्देनजर जिले में इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गयी हैं। चौक इलाके से दक्षिण टोला तक दो कम्‍पनी आरएएफ और इतनी ही कम्‍पनी पीएसी बल तैनात किया गया है।

बलिया, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। फिलहाल स्थिति सामान्‍य है। शहर के सभी मदरसे और स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये हैं। शहरी इलाके की दुकानें भी फिलहाल बंद हैं। जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है।

रेलवे तथा स्टेशन बस स्टैण्ड पर भी बल तैनात किया गया है। मालूम हो कि सोमवार की शाम जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल मिर्जा हाजीपुरा चौक पर सीएए और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए दक्षिण टोला थाने को आग के हवाले करने की कोशिश की थी।

उपद्रवियों ने थाने के कम्‍प्‍यूटर रूम में जबर्दस्‍त तोड़फोड़ की थी। दक्षिण टोला के थानाध्‍यक्ष निहार नंदन कुमार के मुताबिक, करीब 300 लोगों की भीड़ शाम को पांच से छह बजे के बीच थाने में जबरन घुस गयी और तोड़फोड़ की। उन्‍होंने थाने की बाहरी दीवार भी गिरा दी। उन्होंने बताया कि हालात काबू में करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवा में गोलियां चलाईं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन समेत कई गाड़ियां भी फूंक दी थीं। 

टॅग्स :नागरिकता संशोधन बिल 2019मऊउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की