JNU, जामिया में हिंसाः संसद की स्थायी समिति की बैठक, दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल जवाब कर सकती है

By भाषा | Updated: January 13, 2020 13:40 IST2020-01-13T13:40:22+5:302020-01-13T13:40:22+5:30

राज्यसभा सचिवालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्च सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के अधिकारी पेश होंगे। सूत्रों के अनुसार समिति की बैठक में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में जारी आंदोलन के दौरान हिंसा के विषय पर भी अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है।

Violence in JNU, Jamia: meeting of standing committee of parliament, senior officials of home ministry and police will be present | JNU, जामिया में हिंसाः संसद की स्थायी समिति की बैठक, दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल जवाब कर सकती है

राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान में समिति की बैठक के एजेंडे के बारे में बताया गया है।

Highlightsदिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस समस्या से निपटने के उपायों और कार्ययोजना पर विचार विमर्श करेंगे। संबद्ध पक्षकार समिति के समक्ष इस समस्या के बारे में तथ्यात्मक ब्योरा पेश करेंगे।

दिल्ली में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के मुद्दे पर संसद की स्थायी समिति की सोमवार को होने वाली बैठक में गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस समस्या से निपटने के उपायों और कार्ययोजना पर विचार विमर्श करेंगे।

राज्यसभा सचिवालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्च सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के अधिकारी पेश होंगे। सूत्रों के अनुसार समिति की बैठक में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में जारी आंदोलन के दौरान हिंसा के विषय पर भी अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है।

राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बयान में समिति की बैठक के एजेंडे के बारे में बताया गया है कि ‘दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते अपराध’ के विषय पर गृह सचिव और दिल्ली पुलिस के अलावा अन्य संबद्ध पक्षकार समिति के समक्ष इस समस्या के बारे में तथ्यात्मक ब्योरा पेश करेंगे। समझा जाता है कि समिति, हाल ही में जेएनयू में हुई हिंसा के मुद्दे पर दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल जवाब कर सकती है। 

Web Title: Violence in JNU, Jamia: meeting of standing committee of parliament, senior officials of home ministry and police will be present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे