शासन के निर्देश का उल्लंघन कर विजय जुलसू निकाला, मारपीट में छह घायल

By भाषा | Updated: May 3, 2021 19:02 IST2021-05-03T19:02:54+5:302021-05-03T19:02:54+5:30

Violation of Vijay's procession in violation of the directive of the government, six injured in the fight | शासन के निर्देश का उल्लंघन कर विजय जुलसू निकाला, मारपीट में छह घायल

शासन के निर्देश का उल्लंघन कर विजय जुलसू निकाला, मारपीट में छह घायल

हापुड़़, तीन मई उत्तर प्रदेश के हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में शासन के सख्त निर्देश के बावजूद प्रधान पद पर जीते एक प्रत्याशी और समर्थकों द्वारा निकाले गए विजय जुलूस के दौरान हारे प्रत्याशी के घर के सामने पहुंचने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे इस घटना में छह लोग घायल हो गए।

सरकार एवं चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी के खतरनाक खौफ के चलते विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है। पुलिस ने बताया कि विजयी प्रधान इब्राहिम ने कथित रूप से जूलूस निकाला तो हार प्रत्याशी गुफरान चौधरी और उसके समर्थकों ने इसका वीडियो बना लिया ।

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें करीब करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जहां सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violation of Vijay's procession in violation of the directive of the government, six injured in the fight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे