विजयन ने केन्द्रीय जांच एजेंसियों की ‘यायावर’ जांच के खिलाफ मोदी को पत्र लिखा
By भाषा | Updated: December 18, 2020 01:29 IST2020-12-18T01:29:27+5:302020-12-18T01:29:27+5:30

विजयन ने केन्द्रीय जांच एजेंसियों की ‘यायावर’ जांच के खिलाफ मोदी को पत्र लिखा
तिरुवनंतपुरम,17 दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सोना तस्करी के मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसियों पर ‘यायावर’ जांच का आरोप लगाया और कहा कि इससे ‘‘ईमानदार अधिकारी हतोत्साहित’’ हो रहे हैं।
विजयन ने कहा कि मोदी हस्तक्षेप करें ताकि सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।
उन्होंने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि राज्य सरकार को ‘‘अस्थिर करने के लिए केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग’’ किया जा रहा है।
उनका पत्र ऐसे वक्त सामने आया है जब एक दिन पहले मुख्यमंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव सी एम रवींद्रन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।