विज ने हरियाणा के पुलिस अधिकारियों से जनता दरबार लगाने के लिये कहा

By भाषा | Published: August 16, 2021 08:45 PM2021-08-16T20:45:26+5:302021-08-16T20:45:26+5:30

Vij asks Haryana Police officers to organize Janata Darbar | विज ने हरियाणा के पुलिस अधिकारियों से जनता दरबार लगाने के लिये कहा

विज ने हरियाणा के पुलिस अधिकारियों से जनता दरबार लगाने के लिये कहा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये सभी कार्य दिवसों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता दरबार लगाने के लिये कहा है। सरकारी बयान में यहां कहा गया है कि विज ने प्रदेश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिये भी कहा है कि भारी वाहनों एवं ट्रकों का परिचालन सड़कों पर उनके लिये बनाये गये लेन में ही हो । विज ने यह दिशा-निर्देश सभी पुलिस आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों एवं सभी पुलिस उपायुक्तों को जारी किया है। उन्होंने इन सभी पुलिस अधिकारियों से उनके कार्यालयों में जनता दरबार का आयोजन करने के लिये कहा है, ताकि लोगों की समस्याओं का एक निश्चित समय सीमा के भीतर समाधान किया जा सके । बयान में कहा गया है कि विज स्वयं हर शनिवार को अम्बाला में जनता दरबार का आयोजन करते हैं और लोगों की शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करने के लिये कहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vij asks Haryana Police officers to organize Janata Darbar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे