Shilpa Gautam Suicide Case: प्यार, इश्क और सुसाइड... पुलिस को मिली लिव इन में रहने वाली महिला की लाश

By धीरज मिश्रा | Published: May 27, 2024 03:50 PM2024-05-27T15:50:26+5:302024-05-27T15:56:39+5:30

Shilpa Gautam Suicide Case: एक महिला की आत्महत्या मामले में सौरभ मीना को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ एक आईआरएस अधिकारी हैं।

Noida IRS Saurabh Meena Shilpa Gautam suicide relationship three years | Shilpa Gautam Suicide Case: प्यार, इश्क और सुसाइड... पुलिस को मिली लिव इन में रहने वाली महिला की लाश

Photo credit twitter

Highlightsनोएडा पुलिस को मिली महिला की लाश महिला भेल में डिप्टी मैनेजर एचआर के पद पर थी तैनातपुलिस ने महिला के लिव इन पार्टनर को किया गिरफ्तार

Shilpa Gautam Suicide Case: एक महिला की आत्महत्या मामले में सौरभ मीना को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सौरभ एक आईआरएस अधिकारी हैं। वह शिल्पा नाम की महिला के साथ तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे। पुलिस को शिल्पा गौतम की लाश नोएडा के सेक्टर 100 में पॉश लोटस बुलेवार्ड अपार्टमेंट के टॉवर-8 के एक कमरे से मिली है।

शिल्पा की लाश पुलिस को रस्सी से लटकी हुई मिली। नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने सौरभ को अदालत में पेश किया, और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिल्पा की मौत का सही कारण जानने के लिए हम पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों के फोन की भी जांच की जा रही है। वहीं, सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। यहां बताते चले कि शिल्पा भेल में डिप्टी मैनेजर एचआर के पद पर थीं।

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

शिल्पा गौतम के पिता ओपी गौतम ने सौरभ मीना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार मेरी बेटी के साथ मारपीट कर रहा था। उसने शिल्पा से शादी करने का वादा किया था। लेकिन अब इंकार करने लगा था। वह शिल्पा के साथ मारपीट करता था।

दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई और वह लिव इन में रह रहे थे। मेरी बेटी शादी कर सेटल होना चाहती थी। वह सौरभ से शादी करने के लिए कहती थी, जिसके कारण अक्सर उन दोनों में बहस होती थी। ओपी गौतम ने सेक्टर-39 पुलिस को दी अपनी शिकायत में सौरभ मीना पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस को मिली शिकायत पर मामला दर्ज कर सौरभ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Web Title: Noida IRS Saurabh Meena Shilpa Gautam suicide relationship three years

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे