Lok Sabha Election 2024: मंच पर फिसले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मीसा भारती ने थामा हाथ, बच गई जान

By आकाश चौरसिया | Published: May 27, 2024 03:50 PM2024-05-27T15:50:00+5:302024-05-27T16:16:58+5:30

Lok Sabha Election 2024: बिहार के पालीगंज में हुई चुनावी रैली को संबोधित करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। जहां मंच पर पहुंचने के दौरान वो फिसले, तो बिना देरी के राजद नेता मीसा भारती ने राहुल का हाथ थामा। फिर, सिक्युरेटी एक्शन में आई, तो राहुल ने उन्हें रोका।

Lok Sabha Election 2024 Congress leader Rahul Gandhi slip on stage Misa Bharti hold hand now save by security | Lok Sabha Election 2024: मंच पर फिसले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मीसा भारती ने थामा हाथ, बच गई जान

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsबिहार के पालीगंज में हुई रैली को राहुल गांधी ने संबोधित कियालेकिन, वो इससे पहले मंच से फिसल गएलेकिन इस दौरान राजद नेता मीसा भारती ने उनका हाथ पकड़कर बचाया

Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के अंतर्गत बिहार के पालीगंज में हुई चुनावी रैली को संबोधित करने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। जहां मंच पर पहुंचने के दौरान वो फिसले, तो बिना देरी के राजद नेता मीसा भारती ने राहुल का हाथ थामा। फिर, सिक्युरेटी एक्शन में आई, तो राहुल ने उन्हें रोका और इसके बाद तो मानो सबकुछ समान हो गया। ऐसा लगा कि मंच पर कुछ नहीं हुआ। हालांकि, लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर विपक्ष अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है। आखिरी चरण में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, जिससे वोटर्स का मन बदले। 

इसके बाद एक सुरक्षा अधिकारी राहुल गांधी को मदद की पेशकश करता नजर आया। फिलहाल राहु गांधी ने उन्हें बताया कि वह ठीक हैं और बिहार के पालीगंज में रैली में इस बीच आए समर्थकों की ओर हाथ दिखाते हुए उत्साहवर्धन करते दिखे। हालांकि, जब यह घटना हुई तो नेता अपना संतुलन खो बैठे, लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया।

राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनके साथ कई और नेता सोमवार को रैली संबोधन करने पहुंचे थे। हालांकि, राहुल गांधी ने अपने घोषणापत्र के मुख्य बिंदुओं को याद दिलाते हुए सभी को बताया कि सरकार में आएं तो बड़े काम करेंगे। 

इस बीच राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, हम महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को 1 लाख सालाना देंगे। उन्होंने हर पढ़े-लिखे बच्चे को परमानेंट नौकरी, इसके अलावा उन्हें 1 लाख वार्षिक तौर पर भी मिलेंगे। किसानों को एमएसपी के तहत गारंटी, उनके कर्ज भी माफ किए जाएंगे। इसके अलावा मनरेगा के तहत रोजाना के तौर पर 400 रु रोजगार देंगे। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें मंच टूटने पर गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मीसा भारती को एक-दूसरे का हाथ पकड़े देखा जा सकता है। वीडियो को एनबीटी (नवभारत टाइम्स) बिहार ने शेयर किया है।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 Congress leader Rahul Gandhi slip on stage Misa Bharti hold hand now save by security

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे