सतर्कता अधिकारियों ने फ्लाईओवर घोटाले में केरल के पूर्व मंत्री से अस्पताल में पूछताछ की

By भाषा | Published: November 30, 2020 10:39 PM2020-11-30T22:39:43+5:302020-11-30T22:39:43+5:30

Vigilance officials questioned former Kerala minister in hospital in flyover scam | सतर्कता अधिकारियों ने फ्लाईओवर घोटाले में केरल के पूर्व मंत्री से अस्पताल में पूछताछ की

सतर्कता अधिकारियों ने फ्लाईओवर घोटाले में केरल के पूर्व मंत्री से अस्पताल में पूछताछ की

केच्चि, 30 नवंबर केरल के पूर्व मंत्री वी के इब्राहिम कुंजू से सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (वीएसीबी) ने फ्लाईओवर घोटाले के संबंध में सोमवार को एक अस्पताल में पूछताछ की। उन्हे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

आईयूएमएल के विधायक का कोच्चि के निजी अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है और वह वहां भर्ती हैं। उनसे चार घंटे तक पूछताछ की गई।

कुंजू से अस्पताल में पूछताछ के बाद बाहर निकले वीएसीबी के अधिकारियों ने कहा कि मुवात्तुपुझा अदालत में रिपोर्ट दायर की जाएगी।

सतर्कता अदालत ने पिछले हफ्ते कुंजू की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

अदालत ने वीएसीबी की भी याचिका खारिज की थी जिसमें कुंजू की हिरासत देने का आग्रह किया गया था लेकिन अदालत ने एजेंसी को बीमार पूर्व मंत्री से सोमवार को निजी अस्पताल में कुछ घंटे पूछताछ करने की इजाजत दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vigilance officials questioned former Kerala minister in hospital in flyover scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे