विद्या प्रकाश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण का महापंजीयक नियुक्त किया गया

By भाषा | Updated: June 5, 2021 16:27 IST2021-06-05T16:27:23+5:302021-06-05T16:27:23+5:30

Vidya Prakash appointed as Registrar General of National Green Tribunal | विद्या प्रकाश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण का महापंजीयक नियुक्त किया गया

विद्या प्रकाश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण का महापंजीयक नियुक्त किया गया

नयी दिल्ली, पांच जून अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विद्या प्रकाश को प्रतिनियुक्ति के आधार पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का महापंजीयक नियुक्त किया गया है।

कोविड-19 महामारी के कारण हाल ही में महापंजीयक आशु गर्ग की मृत्यु के बाद यह पद रिक्त हो गया था।

अधिकरण द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ‘‘श्री विद्या प्रकाश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण प्रधान पीठ नई दिल्ली के महापंजीयक के रूप में प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया गया है और उन्हें उनके पद्भार ग्रहण करने की तिथि 29 मई, 2021 से शुरू में एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।’’

आदेश में कहा गया है, ‘‘विद्या प्रकाश को वेतन, भत्ते और विशेषाधिकार उनके द्वारा प्रयोग किए गए विकल्प के अनुसार, प्रासंगिक नियमों के अनुसार राष्ट्रीय हरित अधिकरण में स्वीकार्य होंगे।’’

प्रकाश ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम और एलएलबी किया। इसके बाद उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एलएलएम किया।

वह 2003 में दिल्ली न्यायिक सेवा में शामिल हुए और जनवरी 2014 में दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा में पदोन्नत हुए।

वह अभी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, दिल्ली के रूप में तैनात थे।

प्रकाश ने 29 मई को नई दिल्ली में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (प्रधान पीठ) के महापंजीयक के रूप कार्यभार ग्रहण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vidya Prakash appointed as Registrar General of National Green Tribunal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे