Vidhan Sabha Chunav Parinam LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कमाल का प्रदर्शन किया है। नेकां नेता सकीना मसूद ने जम्मू-कश्मीर में डीएच पोरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की, अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं पीडीपी प्रत्याशी गुलजार डार को 17,000 से अधिक वोटों से हराया। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के युवा अध्यक्ष सलमान अली सागर ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली जीत हासिल की। उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता आसिया नक्श को जम्मू कश्मीर की हजरतबल सीट से 10,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया।
वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद नेकां के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते अग्रिम मोर्चे पर रहे सागर को 18,890 वोट मिले जबकि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की करीबी सहयोगी नक्श को 8,595 वोट ही मिले। विधानसभा चुनाव में शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद की आवामी इत्तेहाद पार्टी के मोहम्मद मकबूल बेग समेत 13 में से 10 उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी।
वे 1,000 वोट भी नहीं जुटा पाए। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता तनवीर सादिक ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की जदीबल विधानसभा सीट से जीत हासिल की और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रत्याशी आबिद हुसैन अंसारी को 16,000 से अधिक मतों से हराया।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेकां के मुख्य प्रवक्ता सादिक ने 22,189 वोट हासिल किए जबकि अंसारी को 6,016 वोट मिले। शिया बहुल सीट जदीबल श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में स्थित एक निर्वाचन क्षेत्र है। पूर्व महापौर जुनैद अजीम मट्टू समेत आठ उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी। मट्टू को महज 2,700 वोट मिले।
कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक कर्रा ने मंगलवार को सेंट्रल शाल्टेंग विधानसभा सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के बागी इरफान शाह पर जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी मिली। 13वें दौर की गणना के अंत में कर्रा ने 14,369 की बढ़त के साथ 18,892 वोट हासिल किए थे, जबकि शाह को 4,523 वोट मिले थे।
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था और दोनों के बीच पांच सीट पर दोस्ताना मुकाबला था। शाह समेत दोनों पार्टियों के कुछ नेताओं ने हाथ मिलाने के फैसले के खिलाफ बगावत कर दी थी और निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा था।
उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से जीत हासिल की
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में बडगाम विधानसभा सीट से जीत हासिल की और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 18,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया। अपने परिवार के गढ़ गांदरबल से भी आगे चल रहे अब्दुल्ला ने बडगाम में 36,010 वोट हासिल किए जबकि मेहदी को 17,525 वोट मिले।
नेकां उपाध्यक्ष ने 2014 में भी दो सीटों श्रीनगर में सोनवार और बडगाम जिले में बीरवाह से चुनाव लड़ा था। बीरवाह सीट से जीत हासिल की थी। अब्दुल्ला उत्तर कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव हार गए थे। निर्दलीय प्रत्याशी शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने हराया था जो उस समय आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोपों में तिहाड़ जेल में बंद थे। रशीद अभी जमानत पर हैं।