लाइव न्यूज़ :

VIDEO: महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव के साथ हुई धक्का-मुक्की, लोगों ने कुर्सियां उठाकर फेंकी, पुलिस ने बमुश्किल बचाया

By रुस्तम राणा | Updated: October 21, 2024 20:19 IST

इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिस और यादव के सहयोगी उन्हें गुस्साए कार्यकर्ताओं से बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कुछ कुर्सियाँ तोड़ रहे थे और नारे लगा रहे थे। पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को शांत करने से पहले कार्यक्रम स्थल पर तनाव का माहौल बना रहा।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के अकोला में एक सेमिनार के दौरान वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने योगेंद्र यादव के साथ धक्का मुक्की कीइस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैजिसमें पुलिस और यादव के सहयोगी उन्हें गुस्साए कार्यकर्ताओं से बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं

Maharashtra Assembly Election: स्वराज इंडिया पार्टी के संस्थापक और भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव को सोमवार दोपहर महाराष्ट्र के अकोला में एक सेमिनार के दौरान वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और धक्का-मुक्की की। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिस और यादव के सहयोगी उन्हें गुस्साए कार्यकर्ताओं से बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कुछ कुर्सियाँ तोड़ रहे थे और नारे लगा रहे थे। पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं को शांत करने से पहले कार्यक्रम स्थल पर तनाव का माहौल बना रहा।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत जोड़ो अभियान के तहत अकोला के एक सभागार में एक सेमिनार आयोजित किया गया था, जिसमें यादव भाषण दे रहे थे। उनके भाषण के दौरान, हॉल के अंदर मौजूद वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने सवाल उठाए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने यादव से पूछा कि अगर कांग्रेस आरक्षण विरोधी रुख अपनाती है और आरक्षण खत्म करने की बात करती है तो वे उसका समर्थन क्यों करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में देश की सबसे पुरानी पार्टी को वोट देने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने आगे दावा किया कि जब महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में आठ कांग्रेस विधायकों ने भाजपा को वोट दिया, तो पार्टी के आलाकमान ने कोई कार्रवाई नहीं की। दोनों समूहों के बीच गरमागरम बहस जल्द ही हिंसक हो गई और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने यादव को धक्का देना और परेशान करना शुरू कर दिया। 

रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम के आयोजकों ने यादव को भारी सुरक्षा घेरे में सभागार से बाहर निकाला, जिस दौरान उनके खिलाफ नारे लगाए गए और कांग्रेस का समर्थन करने के उनके रुख की कड़ी निंदा की गई। इस बीच, रिपोर्ट बताती है कि मामले में मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

टॅग्स :योगेन्द्र यादवमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
Open in App

संबंधित खबरें

भारतविधानसभा चुनाव मतदाता डेटा विवाद: CSDS डायरेक्टर संजय कुमार के खिलाफ FIR, महाराष्ट्र को लेकर दिलाया था गलत डेटा

भारतमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले किया था संपर्क?, किसने की चुनाव ‘फिक्स’ करने की पेशकश?

भारत2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः इलेक्शन से पहले 2 लोग  उद्धव ठाकरे से भी की थी मुलाकात?, शरद पवार के बाद संजय राउत का दावा, आखिर कौन हैं वह

भारतMaharashtra Assembly polls: 8-9 माह बाद समझ में आई चुनावी धांधली!, राहुल के बाद पवार ने उठाए सवाल?

भारत2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः 288 में से 160 सीट जीत रहे हैं?, शरद पवार बोले-इलेक्शन से पहले 2 लोग दिल्ली में मिलकर बोले थे...

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल