बलरामपुर में राप्ती नदी में कोविड संक्रमित का शव फेंकते वीडियो वायरल, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 30, 2021 15:09 IST2021-05-30T15:09:59+5:302021-05-30T15:09:59+5:30

Video throwing video of body of Kovid infected in Rapti river in Balrampur, case registered | बलरामपुर में राप्ती नदी में कोविड संक्रमित का शव फेंकते वीडियो वायरल, मामला दर्ज

बलरामपुर में राप्ती नदी में कोविड संक्रमित का शव फेंकते वीडियो वायरल, मामला दर्ज

बलरामपुर (उप्र) 30 मई बलरामपुर जिले में राप्ती नदी में कोविड संक्रमित एक व्यक्ति का शव फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है जिसके संदर्भ में नगर कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ विजय बहादुर सिंह ने रविवार को बताया कि राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेम नाथ मिश्र का है।

उन्होंने बताया कि 25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 28 मई को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।

सीएमओ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रेम नाथ मिश्र के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था।

उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में शव को राप्ती नदी में फेकते हुए देखा गया है और इस संबंध में कोतवाली नगर में मामला दर्ज करा दिया गया है व मामले की जांच की जा रही है।

वायरल वीडियो में दो युवक एक शव को पुल से राप्ती नदी में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। शव फेंकने वाले दोनों युवकों में से एक पीपीई किट पहने नजर आ रहा है। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल की बताई जा रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Video throwing video of body of Kovid infected in Rapti river in Balrampur, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे