नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद में अपने भाषण के दौरान अपनी जुबान फिसलने को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर बहस के दौरान लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने गलती से 'एफ' शब्द का इस्तेमाल कर दिया।
राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और भाषण के दौरान इस अपमानजनक और असंसदीय शब्द का इस्तेमाल करने के लिए उनकी आलोचना हो रही है। जुबान फिसलने के बाद राहुल गांधी ने तुरंत अपनी गलती सुधारी।
दरअसल, वह उस घटना के समय चीनी सेना द्वारा पाकिस्तानी वायुसेना को दी जा रही जानकारी के बारे में बोल रहे थे। संसद में अपनी एक और फिसली हुई ज़बान के लिए राहुल गांधी सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।