लाइव न्यूज़ :

VIDEO: कन्हैया कुमार ने देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी पर की ऐसी टिप्पणी मच गया बवाल, भाजपा ने पलटवार किया

By रुस्तम राणा | Updated: November 14, 2024 15:27 IST

Kanhaiya Kumar comments on Devendra Fadnavis' wife: डिप्टी सीएम फड़नवीस पर उनके "धर्मयुद्ध" वाले बयान पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने कटाक्ष किया कि 'धर्म' को बचाने का काम सभी का होना चाहिए और ऐसा नहीं होना चाहिए कि लोग धर्म को बचा रहे हों और डिप्टी सीएम की पत्नी "इंस्टाग्राम पर रील बना रही हों।"

Open in App
ठळक मुद्देडिप्टी सीएम के "धर्मयुद्ध" वाले बयान पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने कटाक्ष कियाकन्हैया ने बुधवार को नागपुर में एक जनसभा के दौरान देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी पर की टिप्पणीभाजपा ने अमृता फड़नवीस का अपमान हर मराठी महिला का अपमान बताया

Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस के खिलाफ अपनी 'विवादित' टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया, जिसकी भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की। डिप्टी सीएम फड़नवीस पर उनके "धर्मयुद्ध" वाले बयान पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने कटाक्ष किया कि 'धर्म' को बचाने का काम सभी का होना चाहिए और ऐसा नहीं होना चाहिए कि लोग धर्म को बचा रहे हों और डिप्टी सीएम की पत्नी "इंस्टाग्राम पर रील बना रही हों।"

कन्हैया ने बुधवार को नागपुर में एक जनसभा के दौरान कहा, "उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि यह धर्मयुद्ध है। यह अच्छी बात है। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करना हमारा धर्म है, जिसके लिए मैं आज खड़ा होकर भाषण दे रहा हूं। जो भी नेता धर्म बचाने की बात करता है, आपको उस नेता से एक ही बात पूछनी है जो आपको धर्म बचाने का भाषण दे रहा है कि क्या आपका बेटा या बेटी धर्म बचाने की इस लड़ाई में हमारे साथ शामिल होगा?"

उन्होंने आगे कहा, "क्या ऐसा होगा कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी होगी और आपके बच्चे ऑक्सफोर्ड कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ेंगे। अगर हमें धर्म बचाना है तो हम सब मिलकर इसे बचाएंगे। ऐसा नहीं हो सकता कि हम धर्म बचाएं और उपमुख्यमंत्री की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएं। ऐसा नहीं हो सकता। सब मिलकर धर्म बचाएंगे।" पिछले हफ्ते देवेंद्र फडणवीस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए कहा था कि "वोट-जिहाद" का मुकाबला वोट के "धर्म-युद्ध" से किया जाना चाहिए।

कन्हैया की टिप्पणी की भाजपा ने कड़ी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कन्हैया को "नक्सली अफ़ज़ल गुरु समर्थक" कहा और कहा कि उनकी टिप्पणी सभी मराठी महिलाओं का अपमान है। पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "अरे तुम नक्सली अफ़ज़ल गुरु समर्थक कांग्रेस के कन्हैया कुमार। महाराष्ट्र की बेटी का अपमान करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। अमृता फड़नवीस का अपमान हर मराठी महिला का अपमान है। 'रिजेक्टेड माल', 'इम्पोर्टेड माल' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वालों को महाराष्ट्र की जनता सबक सिखाएगी।" 

इस बीच, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है और सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों ही मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। मतदान 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें जीती थीं, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें हासिल की थीं। 2024 के लोकसभा चुनावों में एमवीए ने 48 में से 30 सीटें जीतकर मजबूत प्रदर्शन किया, जबकि महायुति केवल 17 सीटें जीत सकी।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024कन्हैया कुमारदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतLadki Bahin Yojana: सीएम फडणवीस के प्रति वफादार रहिए बहना?, भाजपा नेता जयकुमार गोरे ने कहा- आपको अपने पतियों से 100 रुपये भी नहीं मिलते होंगे लेकिन मुख्यमंत्री...

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई