"ऐ सिपाही...ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे", होली के अवसर पर तेज प्रताप यादव ने पुलिसवाले से कहा | VIDEO

By रुस्तम राणा | Updated: March 15, 2025 17:08 IST2025-03-15T17:02:49+5:302025-03-15T17:08:36+5:30

तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी की ओर इशारा करते हुए कहा, "ऐ सिपाही, एक गाना बजाएंगे उसमें तुमको ठुमका लगाना है।"

VIDEO: "Hey constable, dance, otherwise you will be suspended", Tej Pratap Yadav said to the policeman on the occasion of Holi | "ऐ सिपाही...ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे", होली के अवसर पर तेज प्रताप यादव ने पुलिसवाले से कहा | VIDEO

"ऐ सिपाही...ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे", होली के अवसर पर तेज प्रताप यादव ने पुलिसवाले से कहा | VIDEO

Highlightsतेज प्रताप यादव ने होली मनाते हुए वर्दीधारी पुलिसवाले को गाने पर नाचने का आदेश दिया धमकी देते हुए कहा, ऐ सिपाही.. ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगेबाद में आरजेडी नेता यह भी कहते नजर आए, बुरा न मानो होली है

पटना: आरजेडी नेता तेज प्रताप सिंह यादव ने शुक्रवार को पार्टी समर्थकों के साथ होली मनाते हुए वर्दीधारी पुलिस अधिकारी को एक गाने पर नाचने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे निलंबित कर दिया जाएगा। तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी की ओर इशारा करते हुए कहा, "ऐ सिपाही, एक गाना बजाएंगे उसमें तुमको ठुमका लगाना है।" उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं नाचेगा तो उसे निलंबित किया जा सकता है। बिहार के पूर्व मंत्री ने आगे कहा, "बुरा न मानो होली है।"

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने भी कुर्ता फाड़ में हिस्सा लिया, जहां लोगों के कपड़ों पर रंग लगाकर उन्हें फाड़ दिया जाता है। इस कार्यक्रम के एक वीडियो में उनके समर्थकों को एक व्यक्ति की पैंट फाड़ते और उसके विरोध के बावजूद उसे जमीन पर गिराते हुए दिखाया गया है। इस घटना पर जेडीयू और बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इसकी निंदा करते हुए कहा कि बिहार में इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है, जबकि बीजेपी ने कहा कि यह आग उन्हें सत्ता से दूर रखने की जरूरत को दर्शाती है। 

प्रसाद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के युवराज एक पुलिसकर्मी को धमकी दे रहे हैं कि अगर वह (पुलिसकर्मी) उनके निर्देश (नाचने) का पालन नहीं करेगा तो उसे क्या अंजाम भुगतना पड़ेगा। बिहार अब बदल चुका है। चाहे तेजस्वी यादव हों, तेज प्रताप यादव हों या लालू यादव के परिवार के कोई भी सदस्य हों - उन्हें यह समझने की जरूरत है कि इस बदलते बिहार के माहौल में इस तरह की हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।"

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कानून को अपने हाथ में लेना राजद की परंपरा है। उन्होंने कहा, "जैसा बाप वैसा बेटा। पहले उनके पिता ने अपनी मर्जी से कानून में हेरफेर किया और बिहार को जंगल राज में बदल दिया। अब सत्ता खोने के बाद भी बेटा कानून को तोड़ने और कानून का पालन करने वालों को डराने के लिए धमकियों और दबाव का सहारा ले रहा है।" उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक "ट्रेलर" है और उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है।

Web Title: VIDEO: "Hey constable, dance, otherwise you will be suspended", Tej Pratap Yadav said to the policeman on the occasion of Holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे